6 अगस्त से 10 अगस्त तक ‘टापर्स काॅनक्लेव’ का आयोजन

0
543

सचिव राज्यपाल रविनाथ रामन ने बताया है कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी राजभवन देहरादून में दिनांक 6 अगस्त से 10 अगस्त, 2018 तक ‘टापर्स काॅनक्लेव’ का आयोजन किया जा रहा है। इस वर्ष काॅनक्लेव के उद्घाटन सत्र (6 अगस्त, 2018) को मुख्य वक्ता के रूप में अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिष्ठित इसरो के वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. ए.एस किरन कुमार, तथा समापन सत्र (10 अगस्त, 2018)को इण्टर यूनिवर्सिटी सेण्टर फाॅर एस्ट्रोनाॅमी एण्ड एस्ट्रोफिजिक्स के पद्म विभूषण प्रो. जे.वी. नार्लीकर सम्बोधित करेंगे। उद्घाटन एवं समापन सत्रों में मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी शिरकत करेंगे।

उल्लेखनीय है कि टापर्स काॅनक्लेव राज्यपाल डाॅ.कृष्ण कांत पाल की पहल पर वर्ष 2015 से आयोजित किया जाता रहा है। काॅनक्लेव में प्रत्येक राज्य विश्वविद्यालय से दो-दो टापर्स छात्र-छात्राओं को पांच दिवसीय संगोष्ठी में आमंत्रित किया गया है। छात्र-छात्राओं के अतिरिक्त गणमान्य शिक्षाविदों, सभी कुलपतियों तथा अन्य विशिष्ट व्यक्तियों द्वारा भी प्रतिभाग किया जायेगा।

इस काॅनक्लेव का मुख्य उद्देश्य राज्य विश्वविद्यालयों के टापर्स को सम्मानित करने के साथ ही उनके शैक्षिक एवं वैचारिक उन्नयन हेतु मंच उपलब्ध कराना है। उद्घाटन सत्र में प्रो ए.एस.किरन कुमार द्वारा ‘‘राष्ट्र के विकास में वैज्ञानिक एवं तकनीकि शोध की भूमिका’’ विषय पर व्याख्यान दिया जायेगा।

काॅनक्लेव में विभिन्न सत्रों में उत्तराखण्ड लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष मे.ज.(से.नि)आनंद सिंह रावत, हेस्को के डाॅ. अनिल जोशी, एफ.आर.आई की निदेशक डाॅ. सविता, यूकोस्ट के महानिदेशक डाॅ. राजेन्द्र डोभाल, डाॅ. दुर्गेश पंत सहित विभिन्न विषय विशेषज्ञों एवं शिक्षाविदों द्वारा विभिन्न विषयों पर व्याख्यान तथा चर्चा-परिचर्चा की जायेगी।