रिलीज हुआ ‘टोटल धमाल’ का ट्रेलर

0
690

नई दिल्ली,  इंद्र कुमार निर्देशित फिल्म ‘टोटल धमाल’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। दो मिनट उन्चास सेकेंड के ट्रेलर को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि फिल्म लोगों को हंसाने के लिए तैयार है।

फिल्म के ट्रेलर में दिखाया गया है कि इस बार लड़ाई 50 करोड़ की रकम की है। यह रकम जनकपुर गांव में है, जिसको पाने के लिए दो ग्रुप में होड़ लगी हुई है। अब यह पैसा किसको मिलेगा यह तो फिल्म देखने के बाद ही पता चलेगा। ट्रेलर में एक्शन और कॉमेडी की भरपूर झलकियां देखने को मिली हैं।

यह एक मल्टी स्टारर फिल्म है, जिसमें अजय देवगन, अनिल कपूर, माधुरी दीक्षित, जॉनी लीवर, अरशद वारसी, चंकी पांडे, रितेश देशमुख और संजय मिश्रा जैसे कलाकार नजर आएंगे। इस फिल्म की एक और खास बात है कि अनिल कपूर और माधुरी दीक्षित 18 साल बाद एक साथ स्क्रिन पर दिखाई देंगे। इस बार दोनों रोमांस की जगह कॉमेडी करते दिखाई देने वाले हैं। इस फिल्म में सोनाक्षी सिन्हा और सलमान खान गेस्ट अपीयरेंस के तौर पर नजर आने वाले हैं। यह फिल्म इंद्र कुमार की सुपरहिट फिल्म धमाल का तीसरा सिक्वल है। फिल्म 22 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।