उत्तराखंड पर्यटन विभाग की वेबसाइट हैक कर ली गई है। हैकर्स ने वेबसाइट में आपत्तिजनक टिप्पणी भी की है। पर्यटन विभाग की शिकायत पर साइबर क्राइम थाने ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्पेशल टास्क फोर्स के सीओ अंकुश मिश्र ने इसकी पुष्टि की है।
उन्होंने बताया कि पर्यटन विभाग की आधिकारिक वेबसाइट में सोमवार देररात छेड़छाड़ की गई। इस संबंध में पर्यटन विभाग ने पुलिस अफसरों और साइबर पुलिस को अवगत कराया गया। मंगलवार दोपहर पर्यटन विभाग के जनसंपर्क अधिकारी कमल किशोर जोशी की तहरीर पर आईटी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अंकुश मिश्र ने बताया है कि वेबसाइट में हैकिंग नोटिफिकेशन आ रहा है। वेबसाइट पर कुछ टिप्पणियां भी की गईं हैं। जांच की जा रही है। फिलहाल यह पता किया जा रहा है कि वेबसाइट पर कहां पर छेड़छाड़ हुई। उधर, वेबसाइट में वन हेट साइबर टीम लिखा हुआ है। आशंका है कि यह काम इंडोनेशिया के हैकरों ने किया है।