सांस्कृतिक मेलों के आयोजन से पर्यटन को मिलता है बढ़ावा: त्रिवेन्द्र सिंह रावत

0
562
हल्द्वानी/नैनीताल, मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने कहा कि ऐसे कार्निवाल एवं सांस्कृतिक मेलों के आयोजन से पर्यटन को बढ़ावा मिलता है और हमारी सांस्कृतिक संजोने एवं आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। यह बात उन्होंने भीमताल में भीमताल कार्निवाल का शुभारंभ के अवसर पर कही
मुख्यमंत्री ने भीमताल में बैडमिंटन हाॅल, विकास भवन में हैलीपेड और कैंचुली देवी मन्दिर के निर्माण की घोषणा की। कहा कि प्रदेश में मांउटीनियरिंग, रिवर राफ्टिंग, पैराग्लाईडिंग, माउटने, केम्पिंग, बाईकिंग आदि की अपार सम्भावनांए हैं, जिसे सरकार आगे बढ़ाने के प्रयास में हैं, इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और प्रदेश की आय में बढ़ोतरी होगी। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए प्रदेश सरकार हैली सेवाओं का विस्तार कर रही है।
 उन्होंने कहा कि हमारे पुराने पर्यटन स्थलों की क्षमता लगभग पूर्ण हो गई इसलिए पुराने पर्यटक स्थलों पर पर्यटक के दबाव को कम करने के लिए हमें नए पर्यटन स्थल विकासित करने होंगे। इसके तहत 13 जनपदों में 13 नए टूरिस्ट डेस्टिनेशन विकासित किए जा रहे हैं। पर्यटक को नैनीताल, मंसूरी, चकराता, लैन्स डाउन, रानीखेत से निकाल कर राज्य के दूसरे क्षेत्रों में ले जाने के लिए थीम आधारित पर्यटक स्थल विकसित किए जा रहे हैं। पर्यटन को बढ़ावा देने एवं ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा करने के लिए होमस्टे योजना चलाने से हमारी संस्कृति एवं व्यजंनों का लाभ पर्यटक उठा सके। सीमान्त ब्लॉकों के विकास के लिए मुख्यमंत्री सीमान्त योजना शीघ्र प्रारम्भ कि जा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि गरीब, निरासित बुर्जगों के लिए समाज कल्याण की पेंशन बढ़ोतरी की जाएगी। जनपदों में ग्रोथ सेन्टर विकसित किए जा रहे हैं। इससे स्थानीय उत्पाद में वृद्धि होगी और ब्रांडिंग एवं विपणन कार्य को प्रोत्साहन मिलेगा। वे प्रातः 10 बजे भीमताल पहुंचे। उन्होंने भीमताल कार्निवाल का दीप प्रज्जवलित कर वहां पर लगी स्टाॅलों एवं पुष्प प्रर्दशनी का भी निरीक्षण किया।
क्षेत्रीय सांसद अजय भट्ट ने कहा कि ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति को बढ़ावा देते हैं। भीमताल में पाकिंग और सौन्दर्यीकरण किया जाएगा। विकास में कोई कमी नहीं आने देंगे। क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैडा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। मुख्यमंत्री से 24 से अधिक क्षेत्र की समस्याएं रखते हुए समाधान की मांग रखी। उन्होंने भीमताल में पार्किंंग, आधुनिक शौचालय और रोडवेज स्टेशन बनाने का अनुरोध मुख्यमंत्री से किया। कार्निवाल में मंडी परिषद अध्यक्ष गजराज बिष्ट, जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह नेगी, मीडिया सलाकार मुख्यमंत्री रमेश भट्ट आदि मौजूद थे।