गंगा में फंसे पर्यटकों को सुरक्षित निकाला

0
674

ऋषिकेश। त्रिवेणी घाट पर सोमवार दोपहर को गंगा का जल स्तर आचानक बढ़ गया। इस बीच करीब 30 पर्यटक नदी के बीच टापू पर फंस गए। हालांकि जल पुलिस की टीम ने सभी लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया।
जल पुलिस के जवान महावीर सिंह नेगी ने बताया कि नदी का जल स्तर टिहरी बांध से पानी छोड़ने के कारण अचानक काफी बढ़ गया था। इससे कुछ समय पहले दोपहर 1:30 बजे गंगा के बीच में बने टापू पर करीब 30 पर्यटक गए थे।अचानक जल स्तर बढ़ने से वे चिल्लाने लगे। आवाज सुनकर घाट पर तैनात पुलिसकर्मी मुकेश गौड़, पंकज जखमोला, दीपक रावत, अनिल चौधरी ने सभी लोगों को सुरक्षित गंगा की धारा से बाहर निकाल लिया।