बदरीनाथ के दर्शन के बाद श्रद्धालुओं ने उठाया बर्फबारी का आनंद

0
682

गोपेश्वर। मंगलवार को बदरीनाथ में जमकर हुए हिमपात ने जहां यात्रियों को थोडा अस्त-व्यस्त कर दिया था वहीं बर्फ ने बुधवार को यहां पहुंचे यात्रियों के चेहरे खिला दिए। बुधवार को सुबह मौसम खुला, धूप खिली तो जमीन पर बर्फ और नीले आसमान और खुली धूप के अदभूत संयोग को देख यहां श्रद्धालुओं के चेहरे खिल उठे लोगों ने भगवान और प्रकृति दोनों के एक साथ दर्शन किये। 

मंगलवार को चैदह वर्ष बाद मई माह में बदरीनाथ में बर्फ गिरी थी। बुधवार को सुबह धूप खिलते ही बर्फ की चादर ओढे बदरीपुरी को देख धर्मशालाओं, लाॅज, होटलों में रूके श्रद्धालुओं ने बाहर निकल कर बर्फ का खूब लुफ्त लिया और फोटोग्राफी की। गुजरात बढोदरा से अजीत अपने दस सार्थियों के साथ बदरीनाथ आये है वे दस वर्षों से कपाट खुलने व इस अवधि में अवश्य बदरीनाथ आते है। यहां बर्फ को देख कर कहा कि जहां गुजरात में इस समय प्रचंड गर्मी है वहीं बदरीनाथ में कंपकपाती ठंड व बर्फ के नजारों ने अभिभूत कर दिया। रूडकी से पवन अपने परिवार के साथ बदरीनाथ पहुंचे है उन्होंने भी बदरीनाथ और माणा में अटी पडी देखकर कहा यह अदभूत है।

आठ हजार यात्री गये, सात हजार आये
बदरीनाथ में बुधवार की सुबह से ही यात्रियों ने अपने गतंव्य की ओर जाना शुरू किया। बदरीनाथ में पुलिस आंकडों के अनुसार आठ हजार यात्री अपने गतव्य की ओर निकले जबकि बुधवार अपराह्न तक सात हजार यात्री बदरीनाथ पहुंचे जिनके आने का सिलसिला जार है। बदरीनाथ में कपाट खुलने से लेकर बुधवार अपराह्न तक 112163 तीर्थ यात्री भगवान के दर्शन कर चुके है। बदरीनाथ में अपराह्न बाद वर्षा भी होने लगी है। पुलिस ने साकेत तिराहे से लेकर मंदिर जाने वाले रास्ते व मुख्यबाजार के मार्ग पर पडी बर्फ को हटा कर मार्ग को आने जाने के लायक बनाया दिया है।