विंटर डेस्टिनेशन में पर्यटकों का जमावड़ा

0
598
गोपेश्वर, बरसों बाद दिसम्बर माह में हुई बर्फबारी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। बर्फबारी के बाद भले ही पहाड़ के लोगों की दुश्वारियां में बढ़ी हों लेकिन पहाड़ों की सैर करने वाले पर्यटकों की बांछे खिल गई हैं। भारी बर्फबारी के बाद पर्यटक इन दिनों पहाड़ों का रूख करने लगे हैं, जिससे स्थानीय व्यवसायियों के चेहरे खिल उठे हैं।
भारी बर्फबारी के बाद चमोली के औली के बाद देवाल ब्लॉक के लोहजंग से भेंकलताल-ब्रहमताल ट्रैक इन दिनों पर्यटकों से गुलजार है। हर दिन सैकड़ों पर्यटक यहां की खूबसूरती का आनंद लेने यहां पहुंच रहे हैं। रूपकुंड ब्रह्मताल ट्रैकिंग गाइड हीरा सिंह गढ़वाली ने बताया कि इस बार भारी बर्फबारी होने से यहां पहुंचने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। रूपकुण्ड ट्रैकिंग बंद होने के बाद अब यहां के बेरोजगारों को रोजगार के अवसर मिल रहा है। आ
जकल लोहजंग से ब्रहमताल तक पूरे ट्रैकिंग मार्ग पर पर्यटकों का मेला लगा है। उन्होंने कहा कि सरकार को चाहिए कि लोहजंग-भेंकलताल-ब्रहमताल ट्रैक को विकसित करने के लिए दीर्घकालीन योजनाओं को अमलीजामा पहनाए, जिससे न सिर्फ पर्यटन बढ़ेगा बल्कि रोजगार के भी अवसर बढ़ेंगे। लंबे अरसे बाद दिसम्बर माह में हुई भारी बर्फबारी प्रकृति का शुभ संकेत है। इससे जहां पानी की कमी दूर होगी वहीं खेती-किसानी को संजीवनी मिलेगी।