राजाजी टाइगर रिजर्व में पर्यटकों की संख्या में इजाफा

0
578

हरिद्वार। नए साल में राजाजी टाइगर रिजर्व पर्यटकों से गुलजार नजर आ रहा है। नए साल में पार्क में घूमने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। रोजाना काफी संख्या में पर्यटक पार्क में रहने वाले जानवरों का दीदार करने पहुंच रहे हैं। वहीं, पर्यटकों की सुविधा के लिए पार्क में घूमने के लिए विशेष तौर पर ओपन जिप्सी भी लगाई गई है।
विदित हो कि राजाजी टाइगर रिजर्व हर साल 15 नवंबर से लेकर 15 जुलाई तक खुलता है। लेकिन नए साल पर यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में काफी इजाफा देखने को मिलता है। इस साल भी सर्दी के मौसम में भारी संख्या में न केवल भारतीय बल्कि विदेशी पर्यटक भी पार्क का रुख कर रहे हैं। राजाजी टाइगर रिजर्व की चीला रेंज के रेंजर अनिल पैन्यूली ने बताया कि यहां आने वाले पर्यटकों को पार्क की जानकारी देने के लिए गाइड की विशेष व्यवस्था की गई है। पार्क का स्टाफ भी पर्यटकों को बताता है कि पार्क के अंदर क्या करना है और क्या नहीं। उन्होंने बताया कि पार्क के अंदर नदियों के साथ ग्रास लैंड भी काफी संख्या में मौजूद है। साथ ही बताया कि पार्क के अंदर हाथी सवारी को लेकर भी पर्यटकों में काफी उत्साह रहता है। पिछले एक दशक से राजाजी टाइगर रिजर्व में जानवरों की संख्या में काफी इजाफा हुआ है। यही कारण है कि यहां आने वाले पर्यटकों की संख्या में तेजी से बढ़ोत्तरी हो रही है। पार्क में पर्यटकों के साथ गनर और गाइड को भी भेजा जाता है, ताकि किसी जानवरों को कोई परेशानी न हो और न ही घूमने आने वाले पर्यटकों को भी।