मसूरी में बर्फबारी देखने के लिए लगा पर्यटकों का जमावड़ा

File

मनाली के बाद विकेंड पर पहाड़ों की रानी मसूरी की बर्फ से ढ़की पहाड़ियों ने पर्यटकों का स्वागत किया। लंबे समय तक सूखा रहने के बाद, मसूरी के निवासियों के लिए यह बहुत ही बेहतरीन सरप्राइज था, जनवरी के तीसरे हफ्ते में मौसम की पहली बड़ी बर्फबारी ने इसकी सीमाओं को चूम लिया।

हालांकि 12-दिसंबर के आसपास पहाड़ी-स्टेशन में बर्फ हुई थी। लेकिन आज, कुछ ही घंटों के अंदर बर्फ की एक चादर ने मसूरी और इसके आसपास के क्षेत्रों को कवर कर लिया

दुकान मालिकों और होटल व्यवसायियों के पास खुशियाँ मनाने के लिए कुछ था क्योंकि इस बर्फबारी के साथ ही पर्यटकों ने मसूरी की तरफ रुख कर लिया।। मसूरी-धनोल्टी राजमार्ग के व्यस्त भाग में सुखौली में पुंडीर ढाबा के पुंडीरजी एक खुशहाल आदमी हैं। उनकी मैगी की बिक्री, वेजिटेरियन थाली, परांठों के बाद चाय के गरमा-गरम कप के साथ बर्फ का आनंद लेने के लिए धनौल्टी की ओर जाने वाले पर्यटकों के साथ व्यपारियों के लिये भी अच्छी खबर है, “यह अच्छा बिजनेस है। पर्यटक और स्थानीय दुकानदार बर्फबारी का आनंद ले रहे हैं।

पर्यटकों के लिए, खासकर विकेंड में बर्फ से ढकी पहाड़ियां एक बोनस हैं। कुवैत के निवासी नलिन बहुगुणा बताते है कि, “जब आज सुबह उठे तो ढकी पहाड़ियों को देखकर सरप्राइज्ड थे। मैं चौंतीस साल बाद मसूरी लौटा हूं। मेरी बहुत सी यादें बर्फ से जुङी  है, लेकिन मुझे बिल्कुल उम्मीद नहीं थी पिछले एक हफ्ते से धूप होने के बाद मुझे बर्फबारी देखने को मिलेगी

बारिश हो या धूप, मसूरी का जादू पूरे साल पर्यटकों को आकर्षित करता रहता है, लेकिन यह ताजा बर्फबारी निश्चित रूप से सोने पर सुहागा होने वाली बात है।