होली पर सरोवरनगरी नैनीताल में उमड़े सैलानी

0
412
सरोवरनगरी
सरोवरनगरी में होली के अवकाश पर सैलानी उमड़ आए हैं। इस कारण दिन में नगर की विश्वप्रसिद्ध नैनी झील में नौकाओं और नगर की सड़कों व प्रमुख डीएसए पार्किंग में वाहनों का रेला उमड़ पड़ा। ऐसे में पुलिस मुस्तैद हुई और वाहनों को मेट्रोपोल व सूखाताल की पार्किंग में भेजा गया। मेट्रोपोल की पार्किंग में नगर पालिका की ओर से व्यवस्था संभाली गई। साथ ही सैलानियों को पूरे समय मास्क पहने रहने और आपस में दो गज की दूरी बनाने की अपील की गई। साथ ही नियमों का पालन न करने वालों के खिलाफ नियमानुसार चालान की कार्रवाई भी गई।
अप्रैल से पूरे छह दिन होगी कोरोना की जांच
इधर, बीडी पांडे जिला चिकित्सालय के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. केएस धामी ने बताया कि एक बार फिर से कोरोना की जांचों की सक्रियता बढ़ाने पर विचार किया जा रहा है। अभी जिला चिकित्सालय में बुखार से पीड़ितों की फ्लू क्लीनिक में आरटीपीसीआर व ट्रूनेट जांचें की जा रही हैं। आगे होली के बाद अप्रैल माह से जिला चिकित्सालय के साथ ही तल्लीताल में आरटीपीसीआर जांच कराने पर विचार किया जा रहा है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आगामी 1 अप्रैल से 45 से अधिक उम्र के सभी लोगों को कोरोना का टीका लगाने की भी पूरी तैयारी है। जिला चिकित्सालय में रविवार को छोड़कर सप्ताह के छह दिन टीके लगाए जाएंगे।