सैलानियों से गुलजार सरोवर नगरी

0
925

वीकेंड पर सरोवर नगरी, नैनीताल  में सैलानियों का सैलाब उमड़ पड़ा। माल रोड समेत अन्य प्रमुख मार्गो पर दिनभर पर्यटकों के वाहन रेंगते रहे। ज्योलीकोट, कालाढूंगी तिराहा, भवाली तिराहा, बल्दियाखान बाइपास पर वाहनों को रोक रोक कर आगे जाने की अनुमति दी गई, जिस कारण पर्यटकों की खासी फजीहत हुई। नगर के सभी पार्किग सैलानियों के वाहनों से पटे हैं तो होटल व गेस्ट हाउस भी फुल हो चुके हैं।

शनिवार को सुबह से ही नैनीताल रोड पर सैलानियों के वाहनों का जमावड़ा लगना शुरू हो गया। हल्द्वानी, भवाली व कालाढूंगी मार्ग से लगातार पहुंच रहे सैलानियों के वाहन से यातायात व्यवस्था छिन्न-भिन्न हो गई। डीएसए कार पार्किग, सूखाताल व मेट्रोपोल कार पार्किग सैलानियों के वाहनों से खचाखच पैक हो गए।