व्यापार संघ ने वालमार्ट का पुतला दहन कर मुख्यमंत्री के नाम सौंपा ज्ञापन

0
508

कोटद्वार,  नगर उघोग व्यापार मंडल कोटद्वार द्वारा अध्यक्ष राकेश गर्ग के मार्गदर्शन में शुक्रवार को वालमार्ट का पुतला दहन कर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह के नाम वालमार्ट व फ्लिपकार्ट के सौदा के खिलाफ एक ज्ञापन एसडीएम योगेश मेहरा को सौंपा , जिसमें मांग की गई है कि वैश्विक खुदरा कंपनी वालमार्ट कानूनों का उल्लंघन कर भारतीय बाजार में घुसपैठ करने की कोशिश कर रही है, जिसे रोका जाए।

ज्ञापन में बताया गया है कि वालमार्ट द्वारा फ्लिपकार्ट से सौदा कर भारत में घुसपैठ की तैयारी की है। यह कंपनी कानूनों का उल्लंघन कर राष्ट्रीय हितों को नुकसान पहुंचा सकती है। वालमार्ट, फ्लिपकार्ट कंपनी के सिंगापुर व भारत की नियंत्रण हिस्सेदारी खरीद रही है, जिसे सिंगापुर और भारत स्थित उसकी सहायक कंपनियों द्वारा चलाने की योजना है।
स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) और भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की आपसी सहमति है कि मल्टी ब्रांड रिटेल में एफडीआई न केवल उद्यमशीलता को मार देगा, बल्कि यह किसान विरोधी व्यवहार है जो बाजार में रोजगार निर्माण के अवसरों को भी खत्म कर देगा। इसलिए इसे बाहर रखा गया है। लेकिन आश्चर्यजनक रूप से वॉलमार्ट भारतीय बाजार पर हमला करने के लिए नियमों का उल्लंघन कर ई-कॉमर्स के रास्ते घुसपैठ की कोशिश कर रहा है। इस पर ध्यान दिया जाना चाहिए कि दुनिया में कहीं भी वॉलमार्ट प्लेटफार्म मॉडल पर काम नहीं करता।व्यापार मंडल सभी देशवासियों के साथ, कमजोर वर्गों के हितों की रक्षा करने और इस संबंध में उचित कार्रवाई करने की आशा करता है ।