ऋषिकेश, ट्रेचिंग ग्राउंड के मामले में सर्वदलीय आंदोलन की सुध नहीं लिए जाने पर नगर उद्योग व्यापार मंडल में रोष व्याप्त है। मामले को लेकर नगर उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल का एक शिष्टमंडल सोमवार दोपहर नगर अध्यक्ष जयदत्त शर्मा की अध्यक्षता में उप जिलाधिकारी से मिला और प्रशासन की उपेक्षा को लेकर जबरदस्त आक्रोश जताया।
सोमवार को प्रतिनिधि मण्डल का नेतृत्व कर रहे व्यापार मण्डल के अध्यक्ष शर्मा ने उपजिलाधिकारी को बताया कि पिछले 25 दिन से ज्यादा समय से ट्रेचिंग ग्राउंड के मामले मे चल रहे आंदोलन के बावजूद शासन या किसी भी जनप्रतिनिधि के द्वारा धरना स्थल पर जाकर ट्रेचिंग ग्राउंड से संबंधित समस्या के समाधान पर आकर कोई बात नहीं की और न ही समाधान के लिए अपनी ओर से कोई प्रस्ताव रखा। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि जल्द ही इस समस्या के समाधान के लिए कोई पहल शासन स्तर पर नहीं की गई तो धरने को समाप्त करने का कोई प्रयास नहीं किया जाएगा।
व्यापार मंडल जो कि अभी तक सिर्फ इस धरने का समर्थन कर रहा है वह सक्रिय रूप से इस आंदोलन में शिरकत करने के लिए मजबूर होना पड़ेगा। ट्रेचिंग ग्राउंड के साथ-साथ चंद्रेश्वर नगर के अंदर कूड़े के कंटेनर को हटाने को लेकर किए जा रहे आंदोलन पर भी प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही नहीं किए जाने पर रोष प्रकट किया।