खाई में गिरी कार, व्यवसायी की मौत

0
725

रानीखेत-कठपुडिया दौलाघट रोड पर बेकाबू कार खाई में जा गिरी। हादसे में व्यवसायी की मौत हो गई। गुरना गांव दौलाघट निवासी योगेश जोशी अपनी अल्टो कार यूके 01- ए- 5092 से मजखाली अल्मोडा हाईवे स्थित शौकियाथल बाजार आए थे। वापसी में कठपुडिया दौलाघट रोड पर कयाला गांव के पास कालिका मंदिर के तीखे मोड पर कार का पिछला टायर नाले में फंस गया।

इस बीच उन्होंने आगे बढ़ने की कोशिश की तो कार खाई में फिसल गई। इसके कार के परखच्चे उड़ गए, व्यापारी क्षतिग्रस्त कार में ही फंसे रहे। उन्हें गंभीर हालत में नागरिक चिकित्सालय पहुंचाया गया। जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।