डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा

0
592

डेंगू से हो रही मौतों का जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग नगर निगम एवं प्रदेश सरकार के खिलाफ महानगर व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी के नेतृत्व में व्यापारियों ने देवपुरा चैक पर एकत्र होकर जोरदार नारेबाजी की।

व्यापार मण्डल के जिलाध्यक्ष सुनील सेठी ने कहा कि रोजाना डेंगू से पीड़ित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। जिला अस्पताल में संसाधनों की कमी की वजह से मरीजों को भर्ती नहीं किया जा रहा है। आये दिन कोई ना कोई मृत्यु डेंगू की वजह से हो रही हैं।

हाल ही में ज्वालापुर के कैथवाड़ा मोहल्ले में डेंगू से युवक की मौत हो गई, परन्तु स्वास्थ्य विभाग की नींद नहीं खुल रही है। अपनी नाकामी छुपाने की वजह से डेंगू से हो रही मौतों पर कोई पुष्टि ना करना स्वास्थ्य विभाग की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है। स्वास्थ्य विभाग हरिद्वार में पूर्ण रूप से असफल नजर आ रहा है। नगर निगम के मेयर एवं अधिकारी शहर की सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में नाकायाब हो चुके हैं, राज्य सरकार स्वास्थ्य सेवाओं में पूरी तरह से लापरवाही कर रही है।

जिला अध्यक्ष तेज प्रकाश साहू एवं रवि बाबू ने संयुक्त रूप से कहा कि प्रदेश सरकार डेंगू को लेकर स्वास्थ्य विभाग को कोई निर्देश नहीं दे पा रही हैं जनजागरुकता अभियान नहीं चलाये जा रहे हैं। स्वास्थ्य विभाग मात्र मिजिल्स रूबेला को लेकर टीकाकरण करने की मुहिम में जुटा हुआ है लेकिन डेंगू से बेपरवाह स्वास्थ्य विभाग कोई ठोस नीति नहीं बना पा रहा है। डेंगू से बचाव के लिए फ्री-मेडिकल चेकअप नि:शुल्क दवाइयों का वितरण किया जाना जरूरी है। मरीजों को ब्लड की सुविधा दी जाए। उन्होंने कहा कि ,”स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही किसी भी रूप में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”