धनतेरस के दिन गोल्‍ड ईटीएफ और सॉवरेन गोल्‍ड बॉन्‍ड में 7 बजे तक ट्रेडिंग

0
540
मुंबई/नई दिल्‍ली,  धनतेरस के अवसर पर गोल्ड एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ईटीएफ) और सॉवरेन गोल्ड बांड (एसजीबी) में कारोबार शाम सात बजे तक होगा। यह जानकारी बॉबे स्‍टॉक एक्‍सचेंज (बीएसई) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सचेंज (एनएसई) की ओर से दी गई। इस साल धनतेरस 25 अक्‍टूबर,शुक्रवार को है।
इसके अलावा शेयर बाजारों ने पहले ही बता दिया है कि दिवाली के दिन शाम सवा छह बजे से लेकर सवा सात बजे तक वे मुहूर्त कारोबार का संचालन भी करेंगे। इस दौरान शेयरों में वास्तविक ट्रेडिंग होगी। धनतेरस, दिवाली एवं अक्षय तृतिया के दिन सोना और अन्य महंगी चीजों का खरीदना शुभ माना जाता है।
वहीं, इससे अलग एक अन्य नोटिस में बीएसई ने कहा कि इस विस्तारित अवधि में सिर्फ गोल्ड ईटीएफ और एसजीबी में ही कारोबार होगा।