ऐतिहासिक गौचर मेले को दिया जाएगा भव्य रूप

0
804

चमोली। चमोली जनपद के गौचर में आयोजित ऐेतिहासिक, राज्य स्तरीय, सात दिवसीय, 67वें औद्योगिक विकास एवं सांस्कृतिक गौचर मेले की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस बार गौचर मेले को भव्य रूप दिया जाएगा जिसके लिए सभी से अपेक्षित सहयोग की अपील की गई है।
बैठक में जिला पंचायत अध्यक्षा मुन्नी देवी शाह ने कहा कि मेला किसी भी समाज के न सिर्फ लोगों के मिलन का अवसर होते है, वरन संस्कृति, रोजमर्रे की आवश्यकताओं की पूर्ति स्थल व विचारों और रचनाओं के भी साम्य स्थल होता है। उन्होंने गौचर मेले के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इतेजाम करने तथा महिलाओं को सम्मान देने की बात कही। पूर्व विधायक अनिल नौटियाल ने कहा कि ऐतिहासिक गौचर मेले के स्वरूप को कायम रखने के लिए गंभीरता से विचार किया जाना चाहिए। उन्होंने मेले के सफल आयोजन हेतु गठित सभी समितियों के दायित्व निर्धारित करते हुए जिम्मेदारी तय करने की बात कही, ताकि मेले को सुव्यवस्थित ढंग से संचालित किया जा सके।
नगर पालिका अध्यक्ष गौचर मुकेश नेगी ने कहा कि इस वर्ष मेले का आयोजन विगत वर्षों से और अधिक आकर्षक एवं प्रभावी ढंग से किया जाएगा, जिसके लिए समाजिक कार्यकर्ताओं एवं स्थानीय लोगों से सुझाव लिया जा रही है। उन्होंने इस वर्ष के मेले को बिक्टोरिया क्राॅस से सम्मानित दरवान सिंह नेगी के नाम पर आयोजित करने का सुझाव भी समिति को दिया। गौचर मेले की प्रथम बैठक में ब्लाक प्रमुख कर्णप्रयाग राधा देवी, मेले अधिकारी एसडीएम केएन गोस्वामी, संरक्षक प्रकाश शौली, विजय प्रसाद डिमरी, सह सहयोजक मोहन प्रसाद मिश्रा, सीएमओ भागीरथी जंगपागी आदि मौजूद थे।