देहरादून में आज से शुरु 28 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह

0
1088

पिछले सालों की तरह ही इस साल भी 28 वां सड़क सुरक्षा सप्ताह का आयोजन 9 से 15 जनवरी के बीच पूरे भारत वर्ष में मनाया जा रहा है, इसी सिलसिले में देहरादून में भी जनपद पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान सड़क सुरक्षा एवं यातायात नियमों की जानकारी प्रदान करने तथा जागरूकता उत्पन्न करने वाले विभिन्न कार्यक्रमों का संचालन किया जा रहा है, जिसमें स्कूली /संस्थानों के छात्र-छात्राओं को जानकारी के साथ ही यातायात नियमों का प्रयोगात्मक प्रशिक्षण चौराहों /तिराहों पर यातायात पुलिस के दिशा निर्देश में प्रदान किया जा रहा है । सड़क सुरक्षा के वास्तविक उद्देश्यों को प्राप्त करने के लिए भावी युवा पीढ़ी को अनुशासित देश के प्रति समर्पित एवं सड़क सुरक्षा तथा यातायात नियमों के प्रति जागरूक होना नितान्त आवश्यक है, जिससे आने वाली पीढ़ी एक सुरक्षित समाज के निर्माण में अपना योगदान दे सके। इसी सिलसिले में सोमवार को सर्वे ऑफ इण्डिया ऑडिटोरियम में पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड एम गणपति ने सड़क सुरक्षा सप्ताह का विधिवत शुभारम्भ किया गया। कार्यक्रम के दौरान डीजीपी ने भारत में सडक दुर्घटनाओं के विषय में जानकारी देते हुये बताया गया कि आम अपराधों कि तुलना में सडक दुर्घटनाओं में 08 गुना ज्यादा मृत्यु होती है, पुलिस द्वारा समय समय पर चलाये गये यातायात जागरुकता अभियानों से वर्ष 2015 कि अपेक्षा वर्ष 2016 में सडक दुर्घटनाओं में कमी आई है, इसके अतिरिक्त उनके द्वारा सुरक्षित यातायात के लिए आवश्यक बाते बतायी गयी, कार्यक्रम के दौरान अपने सम्बोधन में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून स्वीटी अग्रवाल ने बताया  कि वाहन चलाते समय हेल्मेट पहनना पुलिस की ही नही, अपितु सबकी जिम्मेदारी है। हेल्मेट पहनने से सडक दुर्घटनाओं में 25 प्रतिशत तक की कमी आ सकती है। कार्यक्रम के दौरान पुलिस महानिदेशक द्वारा उपस्थित सभी लोगों को सडक सुरक्षा के नियमों का पालन करने की शपथ दिलाई गयी। साथ ही यातायात सुधार के  लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले 11 पुलिस कर्मियों को पुरुष्कृत किया गया। कार्यक्रम दौरान सेयद मोहम्मद द्वारा यातायात सुरक्षा हेतु पर बनाई गयी डॉक्यूमेन्ट्री फिल्म भी उपस्थित लोगों को दिखाई गयी। कार्यक्रम के अंत में स्कूल कॉलेजों के छात्र छात्राओं व अन्य लोगों के साथ सड़क सुरक्षा  के प्रति जागरूकता हेतु एक साइकिलिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम, द्वितीय, तृतीय पर आये प्रतिभागियों को सडक सुरक्षा सप्ताह के अंतिम दिन पुरुष्कृत भी किया जायेगा।