यातायात निदेशालय ने जनता से मांगा सुझाव

0
753

देहरादून। नो-पार्किंग थीम के अन्तर्गत यातायात निदेशालय, उत्तराखण्ड द्वारा यातायात जन जागरुकता कार्यक्रम के लिए पेन्टिंग, स्लोगन, स्कैच, गीत, शॉर्ट मूवी प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। शनिवार को जानकारी देते हुए यातायात निदेशक उत्तराखण्ड केवल खुराना ने बाताया कि इस प्रतियोगिता में यातायात के नियमों का पालन करने वालों से नो-पार्किंग थीम के अन्तर्गत सुझाव मांगे गये हैं। जिनमें से यातायात जागरुकता के प्रति सुझाव देने वालों को प्रथम पुरस्कार के रूप में तीन हजार, द्वितीय पुरस्कार दो हजार एवं तृतीय पुरस्कार पाने वाले को एक हजार रूपये का इनाम दिया जाएगा।
केवल खुराना ने बताया कि यातायात निदेशालय को थीम के अन्तर्गत प्रतिभागी अपनी-अपनी पेन्टिंग, स्लोगन, स्कैच, गीत, शॉर्ट मूवी 31 मार्च 2018 तक यातायात निदेशालय के फेसबुक पेज अथवा पुलिस मुख्यालय, उत्तराखण्ड, 12 सुभाष रोड, देहरादून में स्थित यातायात निदेशालय में स्वयं आकर उपलब्ध करा सकते हैं।