बुजुर्गों और दिव्यांगों के लिए ट्रैफिक पुलिस करेगी कुछ खास

0
562

राजधानी में यातायात निदेशालय द्वारा सीनियर सिटीजन और दिव्यांगों के लिए एक नई पहल की जा रही है।इस महीने के आखिरी दिन यानि की 28 फरवरी को देहरादून ट्रैफिक पुलिस बुजुर्गों और दिव्यांगों को सुबह 10 बजे से रात 10 बजे तक फ्री पिक एंड ड्राप की सुविधा देगा।

ट्रैफिक डायरेक्टरेट उत्तराखंड पुलिस ने अपने फेसबुक पेज के माध्यम से इसकी जानकारी दी।इससे पहले भी ट्रैफिक पुलिस ने महिलाओं को नए साल के दिन फ्री पिक एंड ड्राप की सुविधा उपलब्द कराई थी।अपने बहुत से प्रयोगों में ट्रैफिक पुलिस आए दिन कुछ नया और हटकर कर रही है।चाहें वह शहर के सिटी बसों में आवाज पहल हो,या एंबुलेंस को रास्ता देने के लिए निरोग पहल हो।देहरादून में यातायात निदेशालय द्वारा प्रत्येक चौराहों पर एक-एक कार और विक्रम की व्यवस्था की जा रही है। इन वाहनों का उपयोग सीनियर सिटीजन और दिव्यांग निःशुल्क कर सकेंगे। जिसका संचालन यातायात पुलिस द्वारा किया जाएगा।

अपनी नई पहल सम्मान के बारे में बात करते हुए यातायात निदेशक केवल खुराना ने बताया कि पिछले तीन दिनों से लगभग सभी अख़बारों में इसकी जानकारी दे रहे हैं.इसके अलावा देहरादून के खास इलाकों में हम ई-रिक्शा के माध्यम से घोषणा भी करवाऐंगे।यह घोषणा डालनवाला,वसंत विहार,जाखन जैसे क्षेत्रों में होगी।इसी जानकारी ऱेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन को भी दि गई है।केवल खुराना ने कहा कि सम्मान पहल से हमें पता चलेगा कि लोगों तक हमारी सुविधा पहुंच रही की नहीं और इसका रिस्पांस जैसा भी होगा हम उसके हिसाब से काम करेंगे।

तो अगर आपके आसपास कोई भी दिव्यांग या बुजुर्ग रहता है तो उसे यातायात निदेशालय के सम्मान पहल के बारे में जरुर बताएं।