जाम में फूला धर्मनगरी ट्रैफिक व्यवस्था का ‘दम’ 

0
540
Increase in vehicular traffic over the weekend bring rishikesh to a grinding halt
Increase in vehicular traffic over the weekend bring Rishikesh to a grinding halt
ऋषिकेश, पितृ अमावस्या के लिए तीर्थ नगरी ऋषिकेश में देश के विभिन्न प्रांतों से श्रद्धालुओं की उमड़ी भीड़ के चलते शहर की ट्रैफिक व्यवस्था पटरी से उतर गई है। शनिवार को सुबह से ही हरिद्वार मार्ग से त्रिवेणी घाट जाने वाले स्थानीय लोगों के साथ धार्मिक कर्मकाण्ड के लिए धर्म नगरी पहुंचे श्रद्धालुओं को घंटों जाम में फंसना पड़ा। हरिद्वार मार्ग पर वाहनों का दबाव बढ़ने से यातायात बाधित चल रहा है। आज दिन भर ऐसे ही हालात रहने की बनने की संभावना है।
हाईवे पर दिन भर वाहन रेंगकर चले। राम झूला पुल पार करने में भी पर्यटकों के पसीने छूट गये। दोपहर 12 बजे के आसपास हरिद्वार-ऋषिकेश मार्ग पर मोतीचूर रेलवे क्रॉसिंग, रायवाला अंडर रेलवे ब्रिज, नेपाली फॉर्म, श्यामपुर बाईपास पर यातायात थमने पर वाहनों की लम्बी कतारें लग गईं। शहर के त्रिवेणी घाट, बैराज मार्ग, तपोवन, लक्ष्मणझूला, रामझूला में भी स्थिति विकट रही। यहां सड़क किनारे वाहन खड़े होने से दिनभर जाम लगता रहा। हाईवे पर दोपहर के समय गंगाघाटी आने वाले एवं लौटने वाले पर्यटक वाहनों का भारी दबाव बढ़ गया है।
रामझूला से तपोवन के बीच लगे जाम को खुलवाने में पुलिस को बहुत मशक्कत करनी पड़ रही है। सड़क किनारे ठेली-फड वालों का कब्जा एवं ऑटो-विक्रम सड़क किनारे खड़े होने से बहुत दिक्कत बढ़ गयी है। सुबह 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक पुलिस जाम खोलने में जुटी हुई है। पुलिस क्षेत्राधिकारी वीरेंद्र सिंह रावत का कहना था कि शनिवार को अमावस्या होने के कारण भीड़ को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस कर्मियों की तैनाती की गई थी। लेकिन त्रिवेणी घाट रोड संकरा होने के कारण कुछ समय तक जाम की स्थिति बनी रही जिसे बाद में खुलवा दिया गया।