आईएमए परेड कार्यक्रम के लिये डाइवर्ट होंगे कुछ रुट

0
752

देहरादून में होने वाली आईएमए परेड और उससे जुड़ी तैयारियों के चलते राजधानी में यातायात को डाइवर्ट किया जाएगा जिससे शहर का ट्रैफिक सुचारु रुप से चल सके।

दिनांक 08.12.2016 से 10.12.2016 के बीच आईएमए परेड के कार्यक्रम दिवसों के दौरान यातायात डाइवर्ट प्लान इस तरीके से होगा-

  • परेड के दौरान आईएमए की ओर कोई भी यातायात नहीं जायेगा तथा आईएमए की तरफ जीरो जोन रहेगा।
  •  बल्लूपुर से आने वाले समस्त यातायात रांगणवाला चौकी आईएमए के पास से डायवर्ट कर मीठीबैरी से होकर प्रेमनगर की ओर मुख्य मार्ग पर जा सकेगा।
  • प्रेमनगर की ओर से आने वाले यातायात को आईएमए एमटी सेक्शन गेट की ओर डाइवर्ट कर रांगणवाला बैरियर की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात रांगणवाला बैरियर से बल्लूपुर पण्डितवाडी की ओर जा सकेगा।
  • विकासनगर की ओर से आने वाले भारी वाहनों को हर्बटपुर चौक से धर्मावाला चौक की ओर डाइवर्ट किया जायेगा। उक्त यातायात धर्मावाला चौक से शिमला बाई पास होते हुए शहर की ओर आ सकेगा।
  • देहरादून से विकासनगर हर्बटपुर होते हुए दिल्ली जाने वाले भारी वाहनों को शिमला बाईपास से डाइवर्ट कर विकासनगर धर्मावाला की तरफ भेजा जायेगा।
  • देहरादून की ओर से विकासनगर जाने वाले समस्त यातायात को बल्लूपुर से बल्लीवाला होते हुए जीएमएम रोड होते हुए कमला पैलेस की ओर से शिमला बाईपास की ओर निकाला जायेगा। उक्त यातायात शिमला बाईपास से विकासनगर की ओर जा सकेगा।
  • समस्त भारी वाहनों को पूर्णतः हर्बटपुर, शिमला बाईपास चौक तथा बल्लूपुर चौक से जीएमएस रोड की ओर डायवर्ट किया जायेगा।

इन स्थानों पर निम्न तिथियों में उनके सम्मुख समयावधि पर यातायात डायवर्ट किया जायेगाः-

  • दिनांक 08.12..2016- 07:00 बजे से 12:00 बजे तक व 04:30 बजे से 10:00 बजे तक समस्त भारी वाहन प्रातः 05:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
  • दिनांक 09.12.2016- 07:00 बजे से 10:00 बजे तक व 04:30 बजे से 10:00 बजे तक समस्त भारी वाहन प्रातः 05:00 बजे से रात्रि 10:00 बजे तक डायवर्ट किये जायेगें।
  • दिनांक 10.12.2016- 0700 बजे से 1200 बजे तक समस्त भारी वाहन रात्रि 0100 बजे से डायवर्ट किये जायेगें।