शनिवार को यातायात व्यवस्था में रहेगा बदलाव

0
517

देहरादून। बाला महाराज की शोभायात्रा शनिवार को श​हर के विभिन्न मार्गों पर निकाली जाएगी। शोभायात्रा के मद्देनजर शहर के यातायात व्यवस्था में बदलाव किया गया है। शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से चलकर सहारनपुर चौक, झण्डा बाजार, रामलीला बाजार, धामावाला, पल्टन बाजार, चकराता रोड, बिन्दाल चौक, तिलक रोड, भण्डारी चौक, रामलीला बाजार, बाबूगंज, लक्खीबाग से सहारनपुर रोड होते हुए पुन: शिवाजी धर्मशाला पर समाप्त होगी।
यह किया गया है बदलाव
– शोभायात्रा शिवाजी धर्मशाला से पंजाब भूसा कट से यू टर्न लेने से पहले निरंजनपुर मण्डी चौक से पहले चौपहिया एवं तिपहिया वाहनों को डायवर्ट कर कमला पैलेस की ओर भेजा जाएगा।
– शोभायात्रा सहारनपुर चौक पहुंचने से पहले बल्लीवाला से कोई भी वाहन सहारनपुर चौक की ओर नहीं भेजा जाएगा।
– शोभायात्रा का पिछला हिस्सा सहारनपुर चौक पार करने पर सभी स्थानों से यातायात को सामान्य कर दिया जाएगा।
– शोभायात्रा चकराता रोड आने पर चकराता रोड में शोभा यात्रा के साथ-साथ यातायात को भी संचालित किया जाएगा।
– शोभायात्रा का अगला हिस्सा लक्खीबाग चौकी के पास पहुचने पर शोभायात्रा को बीच-बीच में रोक कर यातायात को निकाला जाएगा।
पुलिस ने यात्रियों से अपील की है कि अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने तथा किसी भी प्रकार की असुविधा से बचने के लिए वैकल्पिक मार्गों का प्रयोग करें।