रेल पुलिया के चौड़ीकरण के चलते यातायात रूट में बदलाव

0
621

हरिद्वार, हरिद्वार में भगत सिंह चौक के समीप रेल पुलिया के चौड़ीकरण का कार्य शुक्रवार से दोबारा शुरू होने जा रहा है। इस दौरान यातायात वन वे रहेगा। इसके चलते टिबड़ी रेल फाटक मार्ग को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर प्रयोग में लाया जाएगा।

यह जानकारी को यातायात निरीक्षक रविकांत सेमवाल ने देते हुए बताया कि, “पुराने रानीपुर मोड़ पर जलसंस्थान के द्वारा पानी की लीकेज को ठीक करने के लिए खोदे गए गड्ढे को तुरंत ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।” उन्होंने कहा कि, “भगत सिंह चौक के समीप रेल पुलिया के चौड़ीकरण का कार्य दोबारा शुरू होने जा रहा है। इसके चलते टिबड़ी रेल फाटक मार्ग को वैकल्पिक व्यवस्था के तौर पर प्रयोग में लाया जाएगा। रानीपुर मोड़ से ही वाहनों के वन वे व्यवस्था को लागू किया जाएगा। भेल, भगत सिंह चौक से आने वाले वाहनों को टिबड़ी फाटक से पुराने रानीपुर मोड़ की ओर निकाला जाएगा।”

रविकांत सेमवाल ने पानी की लीकेज को ठीक कर रहे कर्मचारियों को निर्देशित करते हुए जल्द से जल्द गढ्ढे को भरने को कहा। जबकि रेल पुलिया चौड़ीकरण के कार्य के कारण यातायात व्यवस्था चरमराने के पूरे आसान बने हुए हैं। भेल, सेक्टर 2 मार्ग, रोशनाबाद, बहादराबाद जाने वाले वाहन चालकों को मुश्किलों का सामना भी करना पड़ सकता है। चंद्राचार्य चौक के व्यापारियों को भी रेल पुलिया चौड़ीकरण के कार्य के चलते परेशानियां झेलनी पड़ेंगी। रेल पुलिया मार्ग पर वाहनों की चौबीस घंटे आवाजाही बनी रहती है। ऐसे में टिबड़ी फाटक ट्रेनों के आवागमन के समय दिन भर में कई बार बंद होता है।