जाम से कराह रहा गोपेश्वर एवं चमोली कस्बा

0
1311
मसूरी
गोपेश्वर,  चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर और चमोली कस्बों में इन दिनों सड़क किनारे वाहन खड़ा करने के चलते जाम की स्थिति पैदा हो रही है। जाम से वाहन चालकों के साथ पैदल राहगीरों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। यातायात पुलिस जाम की समस्या से अनभिज्ञ बनी हुई है।
चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद अब शहर में यात्रा वाहनों का हुजूम उमड़ने लगा है। इससे यहां यात्रा मार्ग पर चमोली और गोपेश्वर की सड़कों पर खड़ बेतरतीब वाहन जाम का कारण बन रहे हैं। इससे हाइवे पर बार-बार जाम की स्थिति पैदा हो रही है। गोपेश्वर नगर के हल्द्वापानी और सुभाषनगर में सड़क की चैडाई कम होने से दिक्कतें पैदा हो रही हैं। चमोली कस्बे में तिराहे पर चमोली गोपश्वर मोटर मार्ग और हाइवे के एक हिस्से के संकरे होने से जाम लग रहा है। यहां यातायात सुचारु करने में पुलिस के जवानों को खासी मशक्कत करनी पड़ रही है।
चमोली थानाध्यक्ष महेश लखेड़ा ने बताया कि, “यातयात को सुचारु रखने के लिए यात्रा मार्ग पर जांच अभियान चलाया जा रहा है। व्यापारियों और ऑटोमोबाइल दुकानों के संचालकों से भी सड़क पर वाहन नहीं खड़ा करने की अपील की गई है। यदि हाइवे पर वाहन खड़े किए जाते हैं तो कार्रवाई की जाएगी।”