देहरादून ट्रैफिक पुलिस बनी ”हाईटैक” पुलिस

0
999

जनपद देहरादून की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने व यातायात के बेहतर संचालन हेतु यातायात ड्यूटी में नियुक्त किए गए पुलिसकर्मियों को और आधुनिक बनाने के उद्देश्य से वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदया के निर्देशन में यातायात पुलिस कर्मियों के लिए सामग्री क्रय की गयी है। जिसमें

  • आधुनिक सीटियाँ – 100
  • मास्क- 200
  • रेन सूट- 197
  • फ्लोरोसेंट जैकेट – 200
  • हैण्ड ग्लब्स – 200
  • बैटन लाइट- 200
  • वाहन मार्किंग टेप- 03 रोल
  • कॉसन टेप – 5000 मी0
  • रोप नाईलोन – 1000 मी0
  • गम बूट – 120 अदद
  • आर्म बैंड – 120 अदद
  • पीए सिस्टम – 02 अदद
  • प्रोजेक्टर – 02 अदद
  • लाउड हेलर – 05 अदद
  • एलईडी लाइट – 150 अदद
  • सोनी कैमरा – 01
  • क्रेन मोडिफाइड (207) डी0आई0- 01
  • क्रेन मोडिफाइड (407) – 01
  • चार धाम यात्रा हेतु क्रय किये गए उपकरण:-
  • एल0ई0डी0 डिस्प्ले बोर्ड – 38 अदद