केदारनाथ हाइवे के सौड़ी में मलबा हटा, 15 घंटे बंद यातायात बहाल

0
730

रुद्रप्रयाग, केदारनाथ हाइवे के सौड़ी में मलबा आने से 15 घंटे से अधिक समय तक हाइवे पर आवाजाही ठप रही। इस दौरान यात्रियों के साथ ही वाहन चालकों को भारी परेशानियों का सामना करनबामुश्किल गुरुवार सुबह सौड़ी में मलबा हट पाया, जिसके बाद हाइवे पर आवाजाही शुरू हो पाई।

बांसबाड़ा और अगस्त्यमुनि के बीच हल्की बारिश होते ही हाइवे पर जगह-जगह पहाड़ी टूट रही है, जिसके कारण जनता को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। बुधवार सांय को हुई बारिश के कारण केदारनाथ हाइवे के बांसबाड़ा, अंधेरगढ़ी और सौड़ी में आवाजाही ठप हो गई। देर रात तक अंधेरगढ़ी और बांसबाड़ा में तो आवाजाही शुरू हो गई थी, लेकिन सौड़ी में हाइवे नहीं खुल पाया। जिस कारण कई लोग तो रात भर हाइवे किनारे ही रहे।

केदारनाथ हाइवे पर आम जनता के लिये मुसीबत बनता जा रहा है। हाइवे पर आये दिन जगह-जगह पहाड़ी टूटकर मलबा और बोल्डर बरस रहे हैं। जनता को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। अगर यात्रा सीजन में यही स्थिति रही तो अंदाजा लगाया जा सकता है कि स्थिति कितनी दयनीय हो जाएगी। जब से ऑल वेदर रोड का कार्य शुरू हुआ है, तब से हाइवे पर कई डेंजर जोन उभरक आ गये हैं। यह डेंजर जोन हल्की बारिश होते ही जनता के लिए सिरदर्द बन रहे हैं। इन डेंजर जोनों से पार पाना इस सीजन में संभव नहीं लग रहा है, क्योंकि यात्रा खुलने में अब 15 दिन से कम का समय रह गया है। ऐसे में कार्य पूर्ण हो पाना संभव नहीं है।