16 मार्च को शहर में कई जगह पर ट्रैफिक होगा डायवर्ट,पढ़ें

0
681

राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी के 16 मार्च को देहरादून कार्यक्रम को लेकर कार्यकर्ताओं और समर्थकों में भारी उत्साह है। 16 मार्च को राहुल गांधी प्रदेश में चुनाव का शंखनाद करेंगे, यह रैली ऐतिहासिक होगी।

16 मार्च को परेड ग्राउण्ड में प्रस्तावित कार्यक्रम के देखते हुए रूट एवं पार्किंग व्यवस्था कुछ इस तरह रहेगी-

  •  रिस्पना से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों के रूट-
    रिस्पना – धर्मपुर चौक – अग्रवाल बैकरी – आराघर टी-जक्शन – आराघर – ई0सी0 रोड सर्वे चौक पर ड्रॉप कर वापस ई0सी0 रोड आराघर चौक – टी-जक्शन – दामिनी चौक – गुरुद्वारा के पास खाली मैदान पर पार्क होगें ।
  •  थानों रोड से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों के रुट
    पुलिया नं0 06 –फव्वारा चौक — अग्रवाल बैकरी – आराघर टी-जक्शन – आराघर – ई0सी0 रोड – सर्वे चौक पर ड्रॉप कर वापस ई0सी0 रोड – आराघर चौक – आराघर टी-जक्शन – दामिनी चौक – गुरुद्वारा के पास खाली मैदान पर पार्क होगें।
  • चकराता रोड की ओर से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों के रूट-
    बल्लुपुर चौक – किशननगर चौक – घण्टाघर – दर्शनलाल चौक –लैन्सडाऊन चौक पर ड्रॉप कर वापस बुद्धा चौक – एमकेपी – गुरु नानक वैडिंग प्वाईंट तिराहा – रेसकोर्स चौक – बन्नू चौक – गुरुद्वारा के पास खाली मैदान में पार्क होगें ।
  • आशारोड़ी से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों के रूट-
    आई0एस0बी0टी0 – कारगी चौक – पुरानी बाईपास चौक – माता मन्दिर रोड़ – धर्मपुर चौक – अग्रवाल बैकरी – आराघर टी-जक्शन – आराघर – ई0सी0 रोड सर्वे चौक पर सम्बन्धित विभाग के कर्मियों को ड्रॉप कर वापस ई0सी0 रोड आराघर चौक – टी-जक्शन – दामिनी चौक – गुरुद्वारा के पास खाली मैदान पर पार्क होगें ।
  • राजपुर रोड से परेड ग्राउण्ड आने वाली बसों हेतु रूट –
    राजपुर रोड़, दिलाराम चौक, यू0के0 लिप्टस चौक, सर्वे चौक के पास स्थित मंगला देवी स्कूल ग्राऊण्ड में पार्क होगें

चौपहिया वाहन पार्किंग-

  • पवेलियन ग्राउण्ड ( डयूटीरत कर्मियों के वाहनों हेतु) ।
  • डूंगा हाऊस
  • दून क्लब
  • हिमालयम आर्मस से दून चौक के मध्य
  • नगर निगम पार्किंगनोट :-
    प्रत्येक पार्किंग स्थल में लाऊड हैलर, पार्किंग बोर्ड / फ्लैक्सी लगेगी ।डायवर्ट व्यवस्था

विक्रमों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

  • 02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस घुमा दिये जायेगें।
  • 03 नम्बर रूट(धर्मपुर रूट) के समस्त विक्रमों को तहसील चौक से दून चौक से एम0के0पी0 चौक की ओर भेजा जायेगा।
  • 05/08 नम्बर रूट(आई0एस0बी0टी रूट/बसन्त विहार) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेगें।
  • प्रेमनगर रूट के समस्त विक्रम आवश्यकतानुसार प्रभात कट से वापस घुमा दिये जायेगें।
  • 01 नम्बर रूट ( राजपुर रोड़ ) के समस्त विक्रम ग्रेट वैल्यू तिराहे से कैनाल रोड़ की तरफ वापस घुमा दिये जायेंगे।

सिटी बसों के लिये डायवर्ट व्यवस्था

  • आई0एस0बी0टी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से घुमा दी जायेंगी।
  • राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी।
  • रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसे सहस्त्रधारा क्रॉसिंग से वापस घुमा दी जायेंगी।

बैरियर व्यवस्था :- परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाने हेतु निम्नप्रकार बैरियर व्यवस्था की जायेगी :-
आउटर प्वाईंटः- सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरियेन्ट चौक, पैसेफिक तिराहा ( 06 रस्से ) ।
इनर प्वाईंटः- रोजगार तिराहा, कनक चौक, डूंगा हाउस, लैन्सडाउन चौक, कान्वेन्ट तिराहा ( 05 रस्से ) ।

नोट :-

  • आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस आदि को सभी प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जायेगा एवं सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मार्ग दिया जायेगा।
  • परेड ग्राउण्ड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियां एवं रेढियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेगा।