रुड़की जाम की समस्या से मिलेगी निजात

0
646

रुड़की, भगवानपुर में आज पूरे दिन लगे रहे जाम के कारण क्षेत्र के लोग व यात्रियों को काफी मुसीबतों का सामना करना पड़ रहा है, जिससे जल्द ही निजात मिलेगी। उपजिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी से इस बाबत बात की गई तो उन्होंने कहा के अतिक्रमण को जल्द ही हटवाया जाएगा जिससे यातयात व्यवस्था दुरुस्त हो जाएगी।

विधायक ममता राकेश ने बताया कि, “सड़को में हो रहे गड्ढे से यात्री काफी परेशान है ओर कई दुर्घटना भी हो चुकी है गढ्ढे भरने का बजट मैने पास कर दिया है जिससे गड्ढे भरने का काम किया जा रहा है। जिससे जाम की स्थिति में सुधार आएगा। लगातार लगने वाले जाम की समस्या से लोगो को निजात नही मिल पा रही है। इसका मुख्य कारण सड़क के किनारे हो रहा अतिक्रमण है हाइवे किनारे दुकानदारों ने अपनी दुकानें काफी आगे तक फैला दी हैं और इस कारण हमेशा जाम की समस्या आम रहती है।

पुलिस के जवान भी यातयात वयवस्था को दुरुस्त करने में लगे रहते है लेकिन लोगों को जाम से निजात नही मिल पा रही है। दूसरी ओर देहरादून हाइवे गड्ढो में तब्दील हो रहा है सड़क के किनारे व बीच में बने गड्ढे भी जाम का कारण बन रहे है। भगवानपुर कस्बे से शुरू होकर ओर भगवानपुर कस्बे के लास्ट सीमा तक सड़क के किनारे अतिक्रमण ही अतिक्रमण है जिसके कारण जाम की स्थिति पैदा होती है।