ऋषिकेश, धार्मिक एवं पर्यटन नगरी ऋषिकेश में भाजपा एवं कांग्रेस सहित तमाम सियासी दलों की निगाहें जहां एक और अगले माह होने जा रहे निगम चुनाव पर लगी हुई हैं। वहीं, दूसरी ओर शहर की प्रमुख जन समस्या बन चुकी ट्रैफिक व्यवस्था की ओर तमाम जनप्रतिनिधि आंखें मूंदे हुए हैं। शहर में नजर दौड़ाएं तो चारों तरफ सड़क किनारे अवैध रूप से पार्क हुई गाड़ियों ने नगर की यातायात व्यवस्था को बुरी तरह से प्रभावित कर रखा है।
आलम यह है कि बैंक एवं डाक घर के बाहर भी पार्किंग की व्यवस्था ना होने के चलते आए दिन वर्किंग आवर में जाम से लोगों को जूझना पड़ता है। हरिद्वार रोड स्थित पंजाब नेशनल बैंक की मुख्य शाखा के बाहर सड़क के एक छोर पर साप्ताहिक अवकाश को छोड़कर सप्ताह के सभी छह दिन आड़े-तिरछे उपभोक्ताओं के वाहन खड़े रहते हैं, जिससे यहां की यातायात व्यवस्था बुरी तरह से प्रभावित हो जाती है।
उधर, रेलवे रोड स्थित स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के बाहर तो स्थिति और ज्यादा बदतर है। हजारों उपभोक्ताओं के दुपहिया वाहनों से पहुंचने की वजह से बैंक से सटा अवधूत बाबा मार्ग पूरी तरह से जाम रहता है। यहां से गुजरने वाले लोगों को पिछले कुछ वर्षों से लगातार जाम की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। इस मार्ग पर रहने वाले तमाम लोग मामले की शिकायत प्रशासनिक अधिकारियों से अनेकों बार कर चुके हैं, लेकिन इस ओर प्रशासन ध्यान देने को तैयार नहीं है।
वरिष्ठ नागरिक यशवंत सिंह भंडारी ने बताया कि शहर के तमाम बैंकों में पार्किंग की व्यवस्था नहीं है। ऐसे में बैंकों में लेन-देन के लिए आने वाले उपभोक्ताओं को बैंकों के बाहर ही अपने वाहन खड़े करने पड़ते हैं। पुलिस प्रशासन द्वारा बैंकों के बाहर खड़े दोपहिया वाहनों का चालान किया जाना तर्कसंगत नहीं है।
शहर कोतवाल रितेश शाह ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा नगर के विभिन्न क्षेत्रों में सड़क के किनारे अवैध रूप से वाहन पार्क करने वालों के खिलाफ चालान की कार्रवाई किए जाने के साथ-साथ सरकारी कार्यालयों के बाहर भी अवैध रूप से वाहन पार्क करने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस प्रशासन सख्ती से कार्रवाई कर रही है। अभियान आगे भी जारी रहेगा।