रविवार को शहर में बदला रहेगा ट्रैफिक रूट

0
634

देहरादून। उत्तराखंड की भाजपा सरकार के एक साल का कार्यकाल पूरा होने के अवसर पर रविवार को राजधानी स्थित परेड ग्राउंड में आयोजित होने वाले कार्यक्रम के मद्देनज़र पुलिस ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं। कार्यक्रम को देखते हुए शहर के कई रूट को डायवर्ट किया गया है। आपातकालीन सेवा जैसे एम्बुलेंस, फायर सर्विस आदि को सभी प्रतिबन्धों से मुक्त रखा जाएगा एवं सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए मार्ग दिए जाने की व्यवास्था रहेगी।
समारोह के दृष्टिगत परेड ग्राउंड के चारों ओर सभी वाहनों, ठेलियों एवं रेहड़ियों का प्रवेश पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित किया गया है। समारोह के दृष्टिगत मनोज क्लीनिक, बुद्धा चौक, दर्शनलाल चौक, ओरियन्ट चौक, पैसिफिक तिराहा, सर्वे चौक व राजपुर रोड इन्द्रा मार्केट कट से सभी प्रकार के वाहन पूर्ण रूप से प्रतिबन्धित रहेंगे। सभी वीआईपी ईसी रोड, सर्वे चौक से एवं पैसेफिक होते हुए रोजगार तिराहा से कॉन्वेन्ट तिराहे की ओर जाते ही दाहिने तरफ वीवीआईपी द्वार से प्रवेश करेंगे। पैसेफिक होटल तिराहे की ओर से आने वाले अधिकारियों के वाहन डोंगा हाउस के सामने से प्रवेश करेंगे। इस मार्ग से प्रवेश करने वाले अधिकारियों के वाहन निर्धारित पार्किंग स्थान पर ही पार्क किये जाएंगे। समारोह में कार्यक्रम देखने आने वाले समस्त नागरिक आदि अपने वाहन निर्धारित पार्किगों में पार्क कर पैदल परेड ग्राउंड में प्रवेश द्वार से कार्यक्रम स्थल में पहुंचेंगे।

पार्किंग व्यवस्था
-सभी वीआईपी वाहनों की पार्किंग मंच के पीछे होगी।
-अधिकारिगणों के वाहन पानी की टंकी के नीचे व दून क्लब में पार्क होंगे।
-मीडियाकर्मियों के वाहन डूंगा हाउस में पार्क होंगे।
-समारोह में कार्यक्रम देखने आने वाले शहर के बुजुर्गों/बच्चों/महिलाओं आदि के वाहन रेंजर्स एवं पवैलियन ग्राउण्ड में पार्क होगें।
-मसूरी से आने वाले वाहन डीएल कट से गुरूनानक कन्या इन्टर कॉलेज नियर वैश्य नर्सिग होम एवं बेनी बाजार के सामने सचिवालय खाली प्लाट में पार्क होगें।
-थानो व मालदेवता रायपुर से आने वाले समस्त वाहनों को मंगला देवी इन्टर कालेज में पार्क किया जायेगा।
-विकासनगर से आने वाले समस्त वाहन बिन्दाल पुल के सामने खाली प्लाट में पार्क होंगे।
-डोईवाला, पुलिया न0 06 व पुरानी बाई पास चैकी से आने वाले समस्त वाहन रेसकोर्स के अन्दर स्थित समस्त पार्किंगों (बन्नू स्कूल पार्किंग, गुरू नानक पार्किंग, बन्नू स्कूल के सामने रेसकोर्स के चारों ओर) में पार्क होगे।

विक्रमों के लिए डाइवर्ट
02 नम्बर रूट (रायपुर रूट) के समस्त विक्रम सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस घुमा दिये जायेंगे।
05 नम्बर रूट (आईएसबीटी रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगे।
08 नम्बर रूट (कांवली रूट) के समस्त विक्रम रेलवे गेट से वापस घुमा दिये जायेंगे।

सिटी बसों के लिए डाइवर्ट
आईएसबीटी की ओर से आने वाली सिटी बसें तहसील चौक से घुमा दी जायेंगी। राजपुर रोड की ओर जाने वाली सिटी बस दर्शनलाल चौक से घण्टाघर होते हुए राजपुर की ओर जायेंगी। रायपुर रोड से आने वाली सिटी बसे चूना भटृटा से वापस घूमा दी जायेंगी।

बैरियर व्यवस्था
परेड ग्राउण्ड के चारो ओर यातायात व्यवस्था बनाने के लिए निम्न प्रकार से बैरियर व्यवस्था की रहेगी।

आउटर प्वाइंट- ईसी रोड सर्वे चौक, मनोज क्लीनिक, बुद्धा चैक, दर्शनलाल चैक, ओरियेन्ट चैक, पैसेफिक तिराहा, राजपुर रोड इन्द्रा मार्केट कट।

इनर प्वाइंट- रोजगार तिराहा, कनक चैक, डूंगा हाउस, लैन्सडाउन चैक, कान्वेन्ट तिराहा, इन्द्रा मार्केट कट लैन्सडाउन चौक के पास। वीवीआईपी को छोड़कर इनर प्वाइंट से कोई भी वाहन परेड ग्राउण्ड की ओर नहीं जाएगा। नागरिक परेड ग्राउण्ड के बाहर निर्धारित पार्किंग में अपने वाहन पार्क कर पैदल परेड ग्राउण्ड के प्रवेश द्वार से प्रवेश करेंगे।