हरिद्वार सड़क हादसे में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता की दर्दनाक मौत

0
568

हरिद्वार, उत्तराखंड में सड़क हादसे में राज्य आंदोलनकारी व कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रहे जेपी पांडे की मौत हो गई। हादसा तब हुआ जब वह अपने दोस्त के भाई की शादी में शामिल होने जा रहे थे।

राज्यसभा सांसद के प्रतिनिधि अरविंद शर्मा के छोटे भाई की शादी रविवार रात को थी, शादी में शामिल होने के लिए जेपी पांडे, शिवलोक कॉलोनी से स्कूटी में सवार होकर निकले थे। जटवाड़ा पुल, हरिद्वार के पास एक वाहन से उनकी टक्कर हो गई और मौके पर ही मौत हो गई। इस बात की खबर मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों को सूचने दी गई।

खबर मिलते ही बड़ी संख्या में जिला अस्पताल पहुंच गए। इस खबर के बाद कांग्रेस पार्टी भी शोकाकुल है। “उत्तराखंड राज्य आन्दोलन के दिग्गज श्री जे.पी. पाण्डे जी के असामयिक ब्रह्मलीन होने से समाज ने सरोकारों के प्रति समर्पित एक महान योद्धा को खो दिया है। उत्तराखंड आन्दोलन में हम लोगों ने साथ में काम किया, उनमें अद्भुत नेतृत्व क्षमता और संघर्षशीलता थी। राज्य बनने के बाद भी वे राज्य के सरोकारों के प्रति समर्पित वे इतनी जल्दी चले जायेंगे, कोई सोच भी नहि सकता था। उनके रिक्त स्थान की पूर्ति सम्भव नहीं लगती है। मैंने अपने एक निकट मित्र को खो दिया,” यह कहना था कांग्रेस के वरिष्ठ नेता, किशोर उपाध्याय का।