अर्जुन पटियाला का ट्रेलर लांच

0
505

मुंबई,  कृति सेनन, दिलजीत दोसांझ और वरुण शर्मा की प्रमुख भूमिकाओं वाली फिल्म अर्जुन पटियाला का ट्रेलर सोशल मीडिया पर लांच हो गया। रोहित जुगराज के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कृति का किरदार एक टीवी पत्रकार का बताया जाता है। वे इससे पहले अपनी पिछली फिल्म लुकाछुपी में भी टीवी पत्रकार बन चुकी हैं। इसके अलावा वे एक और फिल्म में टेलीविजन पत्रकार की भूमिका निभाने जा रही हैं, जिस फिल्म का निर्देशन राहुल ढोलकिया करेंगे।

राहुल ढोलकिया की पिछली फिल्म रईस थी, जिसमें शाहरुख खान के साथ नवाजुद्दीन सिद्दीकी और पाकिस्तानी एक्ट्रेस माहिरा खान की प्रमुख भूमिकाएं थीं। अर्जुन पटियाला एक कामेडी फिल्म है, जो एक हीरोइन को पाने के लिए दो पुलिसवालों की तमन्ना पर बनी है। फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होगी, जिस दिन कंगना की नई फिल्म मेंटल है क्या भी रिलीज होगी। दिलजीत पिछली बार सोनाक्षी सिन्हा के साथ वाशु भगनानी की फिल्म वेलकम टू न्यूयार्क और फिर शाद अली की फिल्म सूरमा में नजर आए थे। इस साल वे अर्जुन पटियाला के बाद करण जौहर की कंपनी में बनी फिल्म गुडन्यूज में अक्षय कुमार, करीना कपूर और कियारा आडवाणी के साथ नजर आएंगे।