आयुष्मान खुराना अभिनीत फिल्म ‘बधाई हो’ का ट्रेलर रिलीज

0
733

नई दिल्ली, बॉलीवुड कलाकार एवं गायक आयुष्मान खुराना की आगामी फिल्म ”बधाई हो” का ट्रेलर जारी कर दिया गया है।
ट्रेलर में आयुष्मान की मां प्रेग्नेंट हो जाती हैं और इससे आयुष्मान की जिंदगी में उथल पुथल मच जाती है। समाज में शर्मिंदगी झेलने से लेकर गर्लफ्रेंड के साथ रिश्ते पर भी इस बात का असर पड़ता है।

हाल ही में फिल्म का एक नया पोस्टर भी जारी किया गया था, जिसमें आयुष्मान प्रेगनेंट नीना गुप्ता के पेट पर ग्लास की मदद से बच्चे की आवाज सुनना चाह रहे। इसके साथ ही आयुष के कंधे पर कान लगाकार घर के सारे लोग अवाज सुनते नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर में टेबल पर एक किताब रखी नजर आ रही है, जिसपर लिखा है, ‘व्हाट टू एक्सपेक्ट व्हेन योर मदर इज एक्सपेक्टिंग’, जो कि इस फिल्म की थीम है।

इस फिल्म के बारे में निर्देशक अमित शर्मा ने कहा, इस फिल्म से लोग आसानी से अपने आपको जोड़ सकेंगे। जो लोगों के लिए मजाक है, वह किसी परिवार के लिए एक गंभीर चिंता का विषय है।

इस फिल्म में आयुष्मान के अलावा नीना गुप्ता, सन्या मल्होत्रा, सुरेखा सिकरी, गजराज राव, शीबा चड्ढा भी अहम भूमिका में हैं। यह फिल्म ते