इरफान की फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ का ट्रेलर लांच हुआ

0
733

10 नवंबर को रिलीज होने जा रही इरफान की नई फिल्म ‘करीब करीब सिंगल’ का ट्रेलर लांच हो गया है। इस ट्रेलर को मुंबई में आयोजित एक समारोह में लांच किया गया। इस फिल्म में इरफान के साथ साउथ की एक्ट्रेस पार्वती हैं, जो पहली बार हिंदी फिल्मों के परदे पर नजर आएंगे। इस साल इरफान की फिल्म हिंदी मीडियम रिलीज हो चुकी है, जिसे बाक्स आफिस पर शानदार सफलता मिली थी।

‘करीब करीब सिंगल’ में इरफान के किरदार का नाम योगेंद्र कुमार देवेंद्र कुमार प्रजापति है, जिसे सब वियोगी कहकर बुलाते हैं। इस फिल्म का निर्देशन तनूजा चंद्रा ने किया है, जो काफी वक्त बाद निर्देशन में वापसी कर रही हैं। जी स्टूडियो ने इसका निर्माण किया है। तनूजा की इरफान के साथ ये पहली फिल्म है। इरफान का कहना है कि ये स्टोरी है, लेकिन लव स्टोरी नहीं है।

इसमें साथ जीने या मरने की कसमें नहीं खाई जातीं। इरफान इन दिनों एक इंटरनेशनल फिल्म की शूटिंग कर रहे हैं। इसके बाद वे विशाल भारद्वाज की कंपनी की नई फिल्म में काम शुरु करेंगे, जिसमें वे पीकू के बाद वे एक बार फिर दीपिका पादुकोण के साथ काम करेंगे।