रिचा और नील नितिन मुकेश की ‘इश्केरिया’ का ट्रेलर रिलीज

0
882

मुंबई, रिचा चड्ढा और नील नितिन मुकेश स्टारर फिल्म ‘इश्केरिया’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह एक रोमांटिक लव स्टोरी है। फिल्म में रिचा ने कुहू और नील ने राघव का किरदार निभाया है। इश्केरिया’ के ट्रेलर की शुरुआत नील यानी राघव की ओर से रिचा यानी कुहू से मांगे गए तलाक से होती है। कहते हैं ना कि वह प्यार ही कैसा जिसमें थोड़ा सा ड्रामा ना हो। यह फिल्म उसी ड्रामे पर आधारित है।

फिल्म की कहानी फ्लैशबैक में जाती है, कुहू को गर्ल्स स्कूल से निकलते ही राघव से ‘इश्केरिया’ हो जाता है और वह उसे पटाने के लिए तरह- तरह की तरकीबें निकालने लगती है। इसके लिए आपको ट्रेलर देखना चाहिए। इस फिल्म से प्रेरणा वाधवन ने डायरेक्शन में डेब्यू किया है। फिल्म को 2014 में शुरू किया गया था लेकिन अचानक प्रेरणा के पिता और फिल्म के प्रोड्यूसर रवी माधवन की अचानक एक कार एक्सिडेंट में हुई मौत के कारण फिल्म को रोक दिया गया। अब प्रेरणा इस फिल्म को 21 सिंतबर को रिलीज करने जा रही हैं।