स्टूडेंट्स आफ द ईयर 2 का ट्रेलर हुआ लांच

0
646

मुंबई, करण जौहर की कंपनी की एक फिल्म कलंक अगले सप्ताह रिलीज होने जा रही है, करण जौहर की कंपनी की एक और फिल्म का ट्रेलर लांच मुंबई में हुआ। जुहू के एक सिनेमाघर में फिल्म स्टूडेंट्स आफ द ईयर 2 का ट्रेलर लांच हुआ।

इस मौके पर करण जौहर के साथ फिल्म की पूरी टीम मौजूद थी। इस फिल्म की पहली कड़ी का निर्देशन खुद करण जौहर ने किया था और मुख्य भूमिकाओं में वरुण धवन, आलिया भट्ट और सिद्धार्थ मल्होत्रा की तिकड़ी को लांच किया था। सिक्वल का निर्देशन पुनीत मल्होत्रा ने किया है और इस बार मुख्य भूमिका में टाइगर श्राफ हैं, जो इस फिल्म के साथ करण जौहर कैंप में एंट्री कर रहे हैं। फिल्म में टाइगर के साथ दो नए चेहरे तारा सूतारिया और अनन्या पांडे को लांच किया जा रहा है। लांचिंग मौके पर करण जौहर ने कहा कि एक बार फिर इस फिल्म से दो नए चेहरों को लांच करने में उनको गर्व महसूस हो रहा है।

टाइगर श्राफ की तारीफ करते हुए करण जौहर ने कहा कि वे इस नई पीढ़ी के सबसे प्रतिभाशाली कलाकारों में से एक हैं, जो अपने हर रोल को लेकर बहुत मेहनत करते हैं। करण जौहर ने सिक्वल का निर्देशन खुद न करने के सवाल को लेकर कहा कि वे कंपनी की बहुत सारे दूसरी फिल्मों की योजनाओं में व्यस्त थे, इसलिए उन्होंने निर्देशन से दूर रहना बेहतर समझा। करण ने एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि पहली फिल्म की नई टीम की तुलना सिक्वल की टीम से नहीं होनी चाहिए, क्योंकि कहानियों में काफी बदलाव है। करण जौहर ने इस मौके पर ऋषि कपूर को भी याद किया, जो पहली फिल्म का हिस्सा थे।

करण जौहर ने कहा कि वे दुआ कर रहे हैं कि वे (ऋषि कपूर) जल्दी अमेरिका से भारत लौट आएं। ऋषि कपूर का अमेरिका में काफी लंबे वक्त से इलाज चल रहा है। इस सिक्वल से ब्रेक पाने वाली दोनों नई हीरोइनों ने इस बात को अपनी खुशकिस्मती कहा कि इस तरह की युवाओं को समर्पित फिल्म से उनका कैरिअर शुरु होने जा रहा है। सिक्वल के निर्देशक पुनीत मल्होत्रा ने कहा कि करण जौहर निर्देशन नहीं कर रहे थे, लेकिन फिल्म को लेकर हुए हर क्रिएटिव फैसले में उनका योगदान रहा। पुनीत ने कहा कि फिल्म के तीनों कलाकारों ने उनकी उम्मीदों से कहीं ज्यादा अच्छा काम किया है।

करण जौहर ने कुछ दिनों पहले इस सीरिज की तीसरी फिल्म का जिक्र सोशल मीडिया पर छेड़ा था, लेकिन ट्रेलर लांच के मौके पर वे इस सवाल को टाल गए। करण जौहर ने इस फिल्म से जुड़े सवालों के अलावा दूसरे विषयों से संबंधित सवालों के जवाब देने से मना कर दिया। कंगना के साथ उनकी तकरार, आम चुनाव, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर बनी फिल्म पर लगी रोक जैसे मुद्दों पर करण जौहर ने टिप्पणी करने से मना कर दिया। स्टूडेंट्स आफ द ईयर की सिक्वल को आगामी 10 मई को रिलीज किया जा रहा है।