वेब सीरीज ‘स्टेट ऑफ सीज 26/11’ का रोंगटे खड़े कर देनेवाला ट्रेलर रिलीज

0
635

जी प्रीमियम की नई पेशकश ‘स्टेट ऑफ सीज 26/11’ का रोंगटे खड़े कर देने वाला ट्रेलर बुधवार को जारी हो गया है। यह वेब सीरीज जी5 पर प्रसारित होगा और इसमें 8 एपिसोड होंगे। इस वेब सीरीज में अर्जन बाजवा, अर्जुन बिजलानी, विवेक दहिया, सिड मक्कर अहम भूमिका में नजर आएंगे। जी प्रीमियर ने इस वेब सीरीज का ट्रेलर ट्विटर पर शेयर किया है।

यह वेब सीरीज मुंबई में हुए 26/11 की घटना पर आधारित है, जिसमें देश बहादुर कमांडो की अनकही कहानियों के बारे में दिखाया जायेगा। ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे समुन्द्र के जरिये कुछ आतंकी मुंबई आते हैं और इस भयावह घटना को अंजाम देते हैं। ट्रेलर के बीच में लिखा आता है आतंक का कोई धर्म नहीं होता। इसके साथ ही ट्रेलर के अंत में देश के बहादुर जवान ‘साहस की विजय’ का नारा लगाते हैं। यह वेब सीरीज संदीप उन्नीथन की पुस्तक ‘ब्लैक टोरनेडो: द थ्री सीज ऑफ मुंबई 26/11’ पर आधारित है। कॉन्टिलो पिक्चर्स के अभिमन्यु सिंह द्वारा निर्मित और मैथ्यू लेटविलेर द्वारा निर्देशित है। इस वेब सीरीज का प्रसारण  20 मार्च, 2020 से होगा।