मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘2.0’ का ट्रेलर तीन नवम्बर को होगा रिलीज

0
586

नई दिल्ली,  फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि दक्षिण के सुपर स्टार रजनीकांत एवं अक्षय कुमार अभिनीत आगामी फिल्म ‘2.0’ का ट्रेलर अगले महीने तीन नवम्बर को रिलीज किया जाएगा।

भारतीय सिनेमा की अबतक सबसे महंगी फिल्म ‘2.0’ का टीजर आने के बाद से सुपर स्टार रजनीकांत और अक्षय कुमार के फैन्स इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।

शंकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म 2010 में प्रदर्शित हुई फ़िल्म रोबोट का दूसरा भाग है। इसमें रजनीकान्त, एमी जैक्सन और अक्षय कुमार मुख्य किरदार में हैं। ए. आर. रहमान ने फिल्म में संगीत दिया है।

फिल्म में डॉ. वसीगरन का किरदार निभा रहे रजनीकान्त अपना रोबोट चिट्टी बनाते हैं। दोनों ही एक जैसे ही दिखते हैं। डॉ. रिचर्ड का किरदार निभा रहे अक्षय कुमार अपने ऊपर एक खतरनाक प्रयोग करता है। इसके बाद वह लोगों को मारने लगता है। उससे डॉ. वसीगरन अपने रोबोट द्वारा लोगों को बचाता है। इससे पहले बनी फिल्म एंथीरन, जिसे हिन्दी में रोबोट नाम से प्रदर्शित किया गया था, उसकी सफलता के कारण इस फिल्म के निर्माता तुरंत ही इसके दूसरे भाग को बनाने के लिए मार्च 2011 में ही राजी हो गए थे।