निर्देशक अमोल गुप्ते की नई फिल्म स्निफ का ट्रेलर रिलीज

0
851

आमिर खान की प्रोडक्शन में बनी फिल्म, ‘तारे जमीं पे’  के अलावा ‘स्टेनली का डिब्बा’ और ‘हवा हवाई’ जैसी बच्चों की फिल्मों के बाद निर्देशक अमोल गुप्ते की नई फिल्म ‘स्निफ’ रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म का ट्रेलर आज सोशल मीडिया पर लांच किया गया। ये फिल्म आगामी 25 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म को बच्चों के लिए बनी सुपर हीरो वाली फिल्म माना जा रहा है, जो एक असली घटना के प्रेरित बताई जाती है।

इस फिल्म में पंजाब के बाल कलाकार खुश्मित गिल ने सुपर हीरो की मुख्य भूमिका निभाई है। फिल्म का ये मुख्य किरदार अपने साथियों के साथ जासूसी करके कई बड़े केस हल करने में मदद करता है। फिल्म का टाइटल ‘स्निफ’ इसलिए रखा गया है, क्योंकि खुश्मित के किरदार को चीजों को सूंघकर असलियत पता लगाने का वरदान मिला हुआ है।

अमोल गुप्ते निर्देशक के अलावा कलाकार के तौर पर भी बिजी रहते हैं। ‘स्टेनली का डिब्बा’ में उन्होंने स्कूल टीचर की भूमिका निभाई थी, जिसे बच्चों के टिफिन बाक्स से खाना खाने का शौक है। अपनी फिल्म के अलावा ‘सिंहम 2’ और ‘फंस गए रे ओबामा’ फिल्मों में उनके किरदार को काफी तारीफ मिली। अभी ये नहीं पता चला है कि क्या अपनी इस नई फिल्म में निर्देशन के साथ उन्होने कोई किरदार भी निभाया है।