हरिद्वार-ऋषिकेश ट्रेन में हथियारबंद बदमाशों ने यात्रियों को लूटा, मोतीचूर स्टेशन के पास कूदकर भागे

0
118
ट्रेनें
file

धर्मनगरी हरिद्वार से तीर्थनगरी ऋषिकेश जाने वाली पैसेंजर ट्रेन में अज्ञात लुटेरों ने आधा दर्जन से अधिक यात्रियों से हथियारों के बल पर लूटपाट कर उनका सामान छीन लिया। इस घटना ने यात्रियों में दहशत का माहौल पैदा कर दिया। लुटेरे चलती ट्रेन में यात्रियों से नकदी और मोबाइल लूटकर मोतीचूर स्टेशन के पास ट्रेन से कूदकर फरार हो गए।

यह वारदात शुक्रवार सुबह की है, जब हरिद्वार से ऋषिकेश जाने वाली पैसेंजर ट्रेन के जनरल कोच में कुछ यात्री सफर कर रहे थे। ट्रेन के हरिद्वार रेलवे स्टेशन से रवाना होने के कुछ ही देर बाद चार से पांच युवक कोच में घुस गए और हथियारों के बल पर यात्रियों से उनका सामान छीनने लगे। लुटेरों ने यात्रियों के साथ मारपीट भी की और उनके मोबाइल फोन तथा नकदी लूट ली। ट्रेन के मोतीचूर स्टेशन पर रुकने पर बदमाश वहां से कूदकर जंगल की तरफ भाग निकले। ट्रेन के ऋषिकेश पहुंचने पर यात्रियों ने घटना की जानकारी जीआरपी (रेलवे पुलिस) को दी।

सीसीटीवी से मिले सुराग

हरिद्वार जीआरपी के इंचार्ज अनुज सिंह ने बताया कि इस लूटपाट में पांच यात्रियों से मोबाइल और नकदी लूटे जाने की पुष्टि हुई है। घटना के बाद हरिद्वार और ऋषिकेश रेलवे स्टेशनों पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली गई। इसमें कुछ संदिग्ध चेहरे दिखाई दिए हैं, जिनकी पहचान कर उनके खिलाफ कार्रवाई की जा रही है।

पुलिस की जांच और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल

घटना के बाद जीआरपी ने लुटेरों की धरपकड़ के लिए जांच तेज कर दी है। हालांकि, यह सवाल उठ रहा है कि धार्मिक महत्व वाले इस रूट पर सुरक्षा इतनी कमजोर क्यों है। हरिद्वार से ऋषिकेश तक का यह मार्ग श्रद्धालुओं और पर्यटकों से भरा रहता है, लेकिन इसके बावजूद पुलिस और रेलवे सुरक्षा की कमी का फायदा उठाकर अपराधी बेखौफ हो गए हैं।

प्रशासनिक खालीपन बना चुनौती

हरिद्वार में जीआरपी एसपी का पद खाली होने से रेलवे सुरक्षा पर भी असर पड़ा है। एसपी सरिता डोबाल के उत्तरकाशी स्थानांतरण के बाद से यह पद खाली पड़ा है, जिससे सुरक्षा व्यवस्था में कमी का अंदेशा जताया जा रहा है। लोगों में भय का माहौल

घटना के बाद यात्रियों में भय और असुरक्षा की भावना फैल गई है। लोग रेलवे प्रशासन और पुलिस से इस रूट पर सुरक्षा बढ़ाने की मांग कर रहे हैं। खासकर, धार्मिक स्थलों को जोड़ने वाले रूट पर इस तरह की घटनाएं यात्रियों की सुरक्षा को लेकर गंभीर सवाल खड़े करती हैं।

जल्द खुलासे का आश्वासन

जीआरपी ने आश्वासन दिया है कि मामले की जांच जारी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर संदिग्धों की पहचान कर जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा। यात्रियों की सुरक्षा के लिए अतिरिक्त गश्त और निगरानी बढ़ाने का भी वादा किया गया है।