कर्नाटक से लाए गए हाथियों का प्रशिक्षण पूरा

0
1039

कालागढ़/पौड़ी। कालागढ़ एलीफैंट कैम्प में एक वर्ष पूर्व कर्नाटक से लाए गए नौ हाथी, जिनमे दो छोटे बच्चे भी थे। इन दोनों बच्चो का 20 दिन का प्रशिक्षण पूरा हो गया है । जब इन बच्चो को कालागढ़ लाया गया था तब इनकी उम्र उस 18 महीने यानी डेढ़ वर्ष थी, लेकिन अब ये लगभग ढाई वर्ष के हो गए है ओर इनका 20 दिनों का प्रक्षिक्षण भी पूरा हो गया है ।
कालागढ़ में कार्बेट प्रशाशन द्वारा कर्नाटक राज्य से पिछले वर्ष 9 हाथी लाये गये थे जिसमे 2 बच्चे भी शामिल थे इन दोनो बच्चो मे एक मादा और दूसरा नर था। एक का नाम राम ओर दूसरे का नाम गंगा है । इन नन्हे हाथियों की प्रशिक्षण के लिए आसाम राज्य से दो महावत भी बुलाए गए ओर इन्हें हाथी केम्प मे महावत द्वारा 20 दिन का प्रशिक्षण दिया गया। जिसके बाद अब ये नन्हे हाथी महावतों की पूरी बात समझने लगे है। अब इन्हें इनकी मां के साथ जंगलो मे निकाला गया है जिससे ये जंगलो से परिचित हो जाएं। थोड़ा बड़े होने के बाद इन्हें पेट्रोलिंग के लिए अलग अलग स्थानों पर भेज दिया जाएगा । उप प्रभागीय वनाधिकारी आर के तिवारी ने बताया की 20 दिन के प्रशिक्षण के बाद अब गंगा और राम जंगल मे विचरण के लिए तैयार हैं। फिलहाल इन्हें आस पास ही घुमाया जाएगा। जंगल से पूर्णतः परिचित होने के बाद दोनों को गश्त के लिए भेजा जाएगा ।