कोहरे के कारण कई ट्रेनें लेट

0
689

देहरादून, घने कोहरे के कारण दून आने जाने वाली लंबी दूरी की कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से पहुंचीं। इस कारण शुक्रवार को दून काठगोदाम एक्सप्रेस के समय में फेरबदल किया गया। स्टेशन अधीक्षक सीताराम सोनकर ने बताया कि मैदानी इलाकों में घने कोहरे के कारण लंबी दूरी की कई गाड़ियां अपने तय समय से विलंब चल रही हैं। लिंक एक्सप्रेस लगभग 10:30 घंटे की देरी से पहुंची। इसके चलते देहरादून काठगोदाम के समय में फेरबदल किया गया है और यह रात 2:30 बजे रवाना होगी।

लंबी दूरी की कई गाड़ियां शुक्रवार को अपने निर्धारित समय से काफी विलंब से देहरादून पहुंचीं। इलाहाबाद से चलकर देहरादून आने वाली वाली लिंक एक्सप्रेस 10:30 मिनट की देरी से चल रही है। इसक चलते देहरादून से काठगोदाम को जाने वाली देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस को निर्धारित समय 10:55 से रिशेड्यूल कर 16 दिसम्बर को रात 2:30 पर रवाना किया जाएगा।

हावड़ा से चलकर देहरादून आने वाली दून हावड़ा एक्सप्रेस का देहरादून आने का समय 7:35 मिनट है, लेकिन वह लगभग 4:30 मिनट की देरी से आइ। नई दिल्ली से चलकर देहरादून आने वाली नंदा देवी एक्सप्रेस 1:45 मिनट की देरी से पहुंची। अमृतसर देहरादून लाहौरी एक्सप्रेस एक घंटे विलंब से आई।