पुरानी दिल्ली से गुजरने वाली 16 रेलगाड़ियां 22 जनवरी तक रहेंगी प्रभावित

0
750
ट्रेनें
file

नई दिल्ली,  पुरानी दिल्ली रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म 12 और 13 पर वॉशेबल एप्रेन के नवीनीकरण कार्य के चलते 22 जनवरी तक यातायात ब्लॉक रहेगा। इसके चलते मथुरा-गाजियाबाद ईएमयू को परिवर्तित मार्ग से चलाया जाएगा, जबकि 15 ट्रेनों को पूर्वनिर्धारित गंतव्य से पहले समाप्त किया जाएगा अथवा रास्ते में रोककर चलाया जाएगा।

उत्तर रेलवे ने शुक्रवार को बताया कि रेलगाड़ी संख्या 64903 मथुरा जं.-गाजियाबाद ईएमयू रेलगाड़ी को बरास्ता नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद होकर चलाया जाएगा। यह रेलगाड़ी नई दिल्ली-दिल्ली जं.-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद के बीच रद्द रहेगी।

गंतव्य से पूर्व यात्रा समाप्त/प्रारम्भ करने वाली/रोककर चलाई जानी वाली रेलगाड़ियां
रेलगाड़ी संख्या 64439 गाजियाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली जं. ईएमयू रेलगाड़ी की यात्रा नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त की जाएगी। इसके चलते रेलगाड़ी संख्या 64406 दिल्ली जं.-गाजियाबाद ईएमयू रेलगाड़ी नई दिल्ली स्टेशन से अपनी यात्रा प्रारम्भ करेगी तथा यह रेलगाड़ी नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद-गाजियाबाद के मार्ग से होकर चलेगी। यह रेलगाड़ी नई दिल्ली-दिल्ली जं.-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद के बीच रद्द आंशिक रूप से रहेगी।

रेलगाड़ी संख्या 64583 टुण्डला जं.- दिल्ली जं. ईएमयू रेलगाड़ी की यात्रा साहिबाबाद स्टेशन पर समाप्त की जाएगी । इसके चलते रेलगाड़ी संख्या 64557 दिल्ली जं.-सहारनपुर ईएमयू रेलगाड़ी अपनी यात्रा साहिबाबाद स्टेशन से प्रारम्भ करेगी। रेलगाड़ी संख्या 64583/64557 टुण्डला जं.-दिल्ली जं.-सहारनपुर ईएमयू रेलगाड़ी साहिबाबाद-दिल्ली जं.-साहिबाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

रेलगाड़ी संख्या 64411 साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली जं. ईएमयू रेलगाड़ी की यात्रा नई दिल्ली स्टेशन पर समाप्त की जाएगी। इसके चलते रेलगाड़ी संख्या 64408 दिल्ली जं.-गाजियाबाद ईएमयू की यात्रा नई दिल्ली स्टेशन से प्रारम्भ होगी और यह रेलगाड़ी नई दिल्ली-तिलक ब्रिज-साहिबाबाद-गाजियाबाद के मार्ग से चलेगी। रेलगाड़ी संख्या 64411/64408 साहिबाबाद-नई दिल्ली-दिल्ली जं.-साहिबाबाद ईएमयू रेलगाड़ी नई दिल्ली-दिल्ली जं.-दिल्ली शाहदरा-साहिबाबाद के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी।

रेलगाड़ी संख्या 74026 शामली-दिल्ली जं. डीएमयू रेलगाड़ी की यात्रा दिल्ली शाहदरा स्टेशन पर समाप्त की जाएगी जिसके फलस्वरूप रेलगाड़ी संख्या 74027 दिल्ली जं.-बडौत डीईएमयू अपनी यात्रा दिल्ली शाहदरा स्टेशन से प्रारम्भ करेगी। रेलगाड़ी संख्या 74026/74027 शामली-दिल्ली जं.-बडौत डीएमयू रेलगाड़ी दिल्ली शाहदरा-दिल्ली जं.-दिल्ली शाहदरा के बीच आंशिक रूप से रद्द रहेगी तथापि रेलगाड़ी संख्या 74026 शामली-दिल्ली जं. डीएमयू रेलगाड़ी को शामली-नौली स्टेशनों के बीच 30 मिनट के लिए रोककर भी चलाया जाएगा।