कोहरे और निर्माण कार्य के चलते उपासना एक्सप्रेस रद्द, बाकी की अधिकांश गाड़ियां देर से चल रही हैं

0
779
रेलवे

देहरादून। कोहरे और रेल ट्रैक पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते देहरादून आने-जाने की अधिकांश गाड़ियां अपने निर्धारित समय से विलंब से चल रही हैं। वहीं एक और दो दिसम्बर को देहरादून से आने-जाने वाली उपासना एक्सप्रेस रद्द कर दी गई है।

सोमवार को हावड़ा से देहरादून आने वाली दून हावड़ा एक्सप्रेस अपने निर्धारित समय से दस घंटे की विलंब से चल रही है। जनता एक्सप्रेस का दून पहुंचने का समय सुबह 6:30 बजे का है, लेकिन निर्धारित समय से पांच घंटे लेट पहुंची। दिल्ली से देहरादून आने वाली मसूरी एक्सप्रेस सवा घंटे की देरी यानी पौने दस बजे पहुंची। अन्य ट्रेनें भी अपने तय समय से विलंब से चल रही थीं। ट्रेन विलंब होने के कारण यात्रियों और परिजनों को परेशानी उठानी पड़ रही है।
हावड़ा जाने वाली उपासना एक्सप्रेस का संचालन एक और दो दिसंबर को नहीं हो सकेगा। क्योंकि लखनऊ-सुल्तानपुर के बीच नान-इंटर लाकिंग का कार्य हो रहा है। इसी के चलते दो दिसम्बर को देरादून से जाने वाली उपासना एक्सप्रेस भी रद्द रहेगी। वहीं यात्रियों का कहना है कि अभी तो कड़ाके की ठंड भी नहीं पड़ रही है, तब रेलगाड़ियों का परिचालन समय से नहीं हो पा रहा है। जब ठंड पड़ने लगेगी तो और परेशानी बढ़ेगी।
पिछले दिनों हावड़ा से चलने वाली दून और उपासना एक्सप्रेस को एक-एक दिन के लिए कैंसिल किया गया, जिससे यात्रियों को दिक्कतें झेलनी पड़ी थीं। हालांकि रेल प्रशासन ने ट्रेनों के रद्द करने के पीछे कोई ठोस कारण नहीं बताया। उनका कहना है कि सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए ऐसा निर्णय लिया जाता है। स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि ट्रेन परिचालन में यात्रियों की सुरक्षा का खास ध्यान दिया जा रहा है। देहरादून से जाने वाले अधिकांश ट्रेनें समय से रवाना हो रहीें हैं। कुछ लंबी दूरी वाली गाड़ियां काफी विलंब से आ रही हैं, उन्हें भी समय से भेजने का प्रयास किया जा रहा है।