लिंक सात घंटे लेट, दून काठगोदाम री-शिड्यूल

0
575
ट्रेनें

देहरादून। इलाहाबाद से आने वाली लिंक एक्सप्रेस घंटो विलंब होने से देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस को री-शिड्यूल किया गया है। जिससे यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ेगी, जबकि अन्य बाकी गाड़ियां समय से रवना होगी।

स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि इलाहाबाद से चलकर देहरादून आने वाली लिंक एक्सप्रेस अपने तय समय से सात घंटे देरी से पहुंची। जिस कारण देहरादून से काठगोदाम जाने वाली दून काठगोदाम एक्सप्रेस को री-शिड्यूल किया गया है, जो अब देर रात्री 10:55 मिनट के स्थान पर एक बजे रात्री को रवाना होगी। वहीं हावड़ा से चलकर देहरादून आने वाली हावड़ा दून अप 7:35 मिनट से साढ़े तीन घंटे की देरी से पहुंची। जबकि शताब्दी, जनशताब्दी, मसूरी व नंदा देवी एक्सप्रेस सही समय पर दून पहुंची। स्टेशन अधीक्षक ने बताया कि काठगोदाम को छोड़ा बाकी ग़ाड़ियां समय से दून से रवाना किया जा रहा है।