दस घंटे लेट पहुंची राप्ती गंगा एक्सप्रेस, डाउन रिशेड्यूल

0
969

देहरादून,रलवे ट्रैक पर चल रहे निर्माण कार्य के चलते मंगलवार को आने वाली ​रेल गाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटों विलंब से पहुंची। जिस कारण देहरादून गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस को रिशेड्यूल किया गया है। ट्रेनों की इस लेटलतीफी के कारण यात्रियों को परेशानी उठानी पड़ रही है।

स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि “अप मुजफ्फरपुर-देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस अपने तय समय से 10 घंटे लेट रही। जिस कारण देहरादून राप्ती गंगा को 15:25 से देर रात्री 1:30 मिनट पर रवाना किया जाएगा। मसूरी एक्सप्रेस एक घंटे, तो वाराणसी से चलने वाली जनता एक्सप्रेस दो घंटे की देरी से पहुंची। जबकि हावड़ा से देहरादून से प्रतिदिन चलने वाली हावड़ा दून एक्सप्रेस तय समय 7:35 से 6:30 मिनट तो वहीं इलाहाबाद लिंक एक्सप्रेस सात की घंटे की देरी से पहुंची, बाकी अन्य गाड़ियां समय से दून पहंची।”

ट्रेनों के विलंब के कारण यात्रियों और उसके परिजानों को दिक्कते उठानी पड़ी।