लिंक 13 घंटे लेट, काठगोदाम, राप्ती रिशेडयूल

0
748

देहरादून, मैदानी इलाकों में पड़ रहे घने कोहरे के कारण राजधानी देहरादून आने जाने वाली लंबी दूरी की कई गाड़ियां अपने निर्धारित समय से घंटो विलंब से पहुंची। जिस कारण देहरादून से जाने वाली दून काठागोदाम व गोरखपुर राप्ती गंगा को रिषेडयूल किया गया है। ट्रेनों के विलंब होने के कारण यात्रियों को सर्दी के मौसम में कड़ाके की सर्दी में परेषानी झेलनी पड़ी।

स्टेशन अधीक्षक करतार सिंह ने बताया कि, “इलाहाबाद से चलकर देहरादून आने वाले लिंक एक्सप्रेस अपने तय से 13 घंटे लेट चल रही है। जिस कारण देहरादून से जाने वाली दून काठकोदाम को रिषेडयूल किया गया है। जो 10:55 मिनट देर रात्री के स्थान पर 31 जनवरी को 3:30 मिनट पर रवाना होगी। वहीं मुज्जफरपुर राप्ती गंगा साढ़े पांच घंटे विलंब से आई। जिस कारण दोपहर 1:15 मिनट रवाना होने वाली दून गोरखपुर राप्ती गंगा एक्सप्रेस 20:20 मिनट पर रवाना हुई। वहीं अमृतसर से देहरादून आने वाली लाहौरी एक्सप्रेस डेढ़ देरी से पहुंची। जबकि हावडा. से चलकर देहरादून आने वाली हावड़ा दून एक्सप्रेसस अपने तय समय से 4:30 मिनट की देरी पर दून पहुंची।”

ट्रेनों के लेटलतीफी के कारण यात्रियों व उसके परिजनों को भारी परेषानी उठानी पड़ी।  करतार सिंह ने बताया कि, “रेलवे ट्रैक पर चल रहे निर्माण कार्य व कोहरे के कारण कई गाड़िया अपने तय समय से घंटो विलंब से चल रही है। जिस कारण देहरादून से दो ट्रेनें दून काठगोदाम व देहरादून राप्ती गंगा एक्सप्रेस के समय में बदलाव किया गया है। जबकि दून से बाकी अन्य गाड़ियां समय से रवाना किया जा रहा है।”