उत्तराखंड:कई आईएएस और पीसीएस इधर से उधर

0
752

देहरादून, उत्तराखंड शासन ने कई आईएएस और पीसीएस आधिकारियों के तबादले किए हैं। जिनमें सूचना महानिदेशक दीपेंद्र चौधरी को आयुक्त आबकारी की भी जिम्मेदारी दी गई है।आलोक कुमार पांडे पीसीएस निदेशक पंतनगर विश्वविद्यालय का पदभार से अवमुक्त कर कर्मेन्द्र सिंह पीसीएस को निदेशक मॉनिटरिंग पंतनगर विश्वविद्यालय का पदभार दिया गया है।

प्रतीक्षा में चल रहे उमेश नारायण पांडे पीसीएस को बनाया अपर सचिव उद्योग विभाग। प्रतीक्षा में चल रहे पीसीएस देवकृष्ण तिवारी को अपर सचिव गृह विभाग का कर्यभार दिया गया है। अपर सचिव सविन बंसल से निदेशक खनन विभाग का पदभार हटाया गया, अपर सचिव मेहरबान बिष्ट को अपर सचिव राजस्व का पदभार दिया साथ ही निदेशक खनन की भी जिम्मेदारी दी पुराने विभाग बने रहेंगे। डॉ.वी षणमुगम से आयुक्त आबकारी का पद वापस लिया गया बाकी की सारी जिम्मेदारियां बनी रहेंगी। प्रभारी सचिव रंजीत कुमार सिन्हा से नियोजन पंचायती राज एवं बायो टेक्नोलॉजी विभाग हटाया गया। सचिव सूचना एवं पर्यटन दिलीप जावलकर को सचिव नागरिक उड्डयन विभाग की जिम्मेदारी भी दी गई है।

इसी प्रकार कमिश्नर कुमाऊं मंडल राजीव रौतेला का कद बढ़ाकर सचिव मुख्यमंत्री बनाया गया। कुमाऊं मंडल के कमिश्नर भी बने रहेंगे। सचिव डी सेंथिल पांडियन को पंचायती राज विभाग की जिम्मेदाी भी दी गई है। सचिव आरके सुधांशु को सचिव बायो टेक्नोलॉजी का पदभार दिया गया। सचिव नितेश झा को सचिव गृह विभाग एवं कारागार की जिम्मेदारी दी गई है। अपर मुख्य सचिव राधा रतूड़ी को अपर मुख्य सचिव मुख्यमंत्री एवं नियोजन विभाग भी दिया गया है।

प्रमुख सचिव आनंद वर्धन से गृह, कारागार एवं खनन विभाग हटाया गया, बाकी विभाग बने रहेंगे। अपर मुख्य सचिव रणबीर सिंह को आबकारी विभाग से हटाया गया। शेष विभाग पर बने रहेंगे। अपर मुख्य सचिव ओमप्रकाश से नागरिक उड्डयन विभाग हटाया गया अपर मुख्य सचिव खनन की जिम्मेदारी दी गई ओम प्रकाश को बाकी विभाग भी बने रहेंगे।