आइएएस समेत पांच अधिकारियों का स्थानांतरण

0
587
देहरादून, उत्तराखण्ड शासन ने भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के एक और राज्य सिविल सेवा (पीसीएस) के चार अधिकारियों के साथ कुल पांच अफसरों के दायित्वों में फेरबदल किया है। इन अधिकारियों को तत्काल कार्यभार संभालने को कहा गया है।
शासन ने तबादले की सूची जारी की है। इसके तहत भारतीय प्रशासनिक सेवा (आइएएस) के नरेन्द्र सिंह भण्डारी को संयुक्त मजिस्ट्रेट रानीखेत से बदलकर नगर आयुक्त हरिद्वार की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उदय सिंह राणा को नगर आयुक्त हरिद्वार से हटाकर नगर आयुक्त कोटद्वार का पदभार दिया गया है।
नगेन्द्र सिंह नेगी को​ डिप्टी कलेक्टर टिहरी की तैनाती निरस्त कर पूर्ववत उत्तरकाशी में इसी पद पर तैनाती दी गई है। सौरभ असवाल को पौड़ी उप जिलाधिकारी से बदलकर देहरादून में इसी पद पर कार्य करने की जिम्मेदारी मिली है। डिप्टी कलेक्टर अनुराग आर्या को उत्तरकाशी से बदलकर  नैनीताल में इसी पद पर जिम्मेदारी मिली है।